Politics: आम आदमी पार्टी है उम्मीद की किरण, इसे लोग कुचलना चाह रहे हैं: केजरीवाल
Advertisement
trendingNow11653608

Politics: आम आदमी पार्टी है उम्मीद की किरण, इसे लोग कुचलना चाह रहे हैं: केजरीवाल

Delhi Politics News: दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 वर्ष में ‘आप’ की तरह किसी भी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया. ऐसा इसलिए हाे रहा है क्योंकि ‘आप’ ने लोगों में उम्मीद जगाई है कि वह गरीबी मिटा देगी और उन्हें शिक्षित बनाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Politics News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने भाषण में विपक्षियाें पर जमकर निशाना साधा. उन्हाेंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है. अब इसे लाेग कुचलने का प्रयास कर रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को तलब किया है. इस पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह रविवार को एजेंसी के समक्ष पेश होंगे.

‘आप’ की तरह किसी भी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया

दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्ष में ‘आप’ की तरह किसी भी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया. ऐसा इसलिए, क्योंकि ‘आप’ ने लोगों में उम्मीद जगाई है कि वह गरीबी मिटा देगी और उन्हें शिक्षित बनाएगी. वे हमें निशाना बनाकर इस उम्मीद को तोड़ना चाहते हैं. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि आबकारी नीति एक उत्कृष्ट नीति है और पंजाब में ये अच्छी तरह से चल रही है, जहां पार्टी सत्ता में है.

सचाई बहुत अलग है

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर झूठे शपथपत्र दायर करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे आरोप लगा रहे हैं कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट किए, लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है. उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें से चार फोन ईडी और एक फोन सीबीआई के पास है. ज्यादातर अन्य फोन सक्रिय हैं और लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. सीबीआई और ईडी ये जानती हैं कि वे अदालत में झूठे शपथपत्र दायर कर रही हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 400 से अधिक छापे मारे गए. पैसा कहां है? कहा गया कि धन का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया. उन्होंने गोवा के प्रत्येक विक्रेता से पूछताछ कि जिन्हें हमने नौकरी दी थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिल पाया. आबकारी नीति में सवाल भ्रष्टाचार का नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि पिछले महीने विधानसभा में भ्रष्टाचार के बारे में बोलने के बाद अगला नंबर उनका होगा.

केजरीवाल ने ट्विट किया 

बाद में केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि हम अदालतों में झूठी गवाही देने और झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ उचित मामले दर्ज कराएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news