Germany Christmas: जर्मनी के एक क्रिसमस बाजार के अंदर अचानक एक गाड़ी घुस जाती है और फिर वो लोगों पर चढ़नी शुरू हो जाती है. इस हादसे में कम से कम 2 लोगों की मौत, जबकि 60 लोग जख्मी हो गए हैं. घटना को कई लोगों ने कैमरे में भी कैद किया है.
Trending Photos
Germany Christmas: जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर के एक भीड़ भरे क्रिसमस बाजार में एक कार के घुसने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 लोग घायल हो गए. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक यह संदिग्ध हमला है. कार के संदिग्ध चालक, सऊदी अरब के 50 वर्षीय डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो जर्मनी में स्थायी निवास रखता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो फुटेज में उस भयावह लम्हे को देखा जा सकता है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक काली कार भीड़ के बीच से तेजी से गुजरी.
न्यूज एजेंसी के हवाले से सैक्सोनी-एनहाल्ट के गवर्नर रीनर हसेलॉफ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,'जैसा कि स्थिति है, वह अकेला अपराधी है, इसलिए जहां तक हमें पता है, शहर को अब कोई खतरा नहीं है.' गवर्नर ने कहा,'इस हमले का शिकार होने वाला हर इंसान एक भयानक त्रासदी है और एक इंसान की जान बहुत बड़ी है.'
इस बीच सऊदी अरब ने इस हमले की निंदा की है, देश के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के 50 वर्षीय मेडिकल डॉक्टर तालेब ए मनोचिकित्सा में सलाहकार हैं. तालेब 2006 से जर्मनी में रह रहे थे और उन्हें 2016 में शरणार्थी का दर्जा दिया गया था. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के 50 वर्षीय मेडिकल डॉक्टर तालेब ए मनोचिकित्सा में सलाहकार हैं. तालेब 2006 से जर्मनी में रह रहे थे और उन्हें 2016 में शरणार्थी का दर्जा दिया गया था.
Vehicle Ramming Incident at Christmas Market in Magdeburg
Reports of at least 11 Killed and over 60 Injured.
A driver ran over a group of people this evening (Friday) at a Christmas market in the city of Magdeburg, Germany.
According to the German newspaper Bild, several… pic.twitter.com/XNfSV1rtJY
— Israel News Pulse (@israelnewspulse) December 20, 2024
वीडियो में लोग घबराहट में भागते या छिपने के लिए बाजार की दुकानों में छिपते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाजार की संकरी गलियों में मलबा और घायल व्यक्ति बिखरे पड़े थे. इस पूरी घटना को एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. समाचार एजेंसी सीएनएन के मुताबिक मैगडेबर्ग पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल पर बड़े स्तर पर इमरजेंसी उपाय किए गए हैं.
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने अपनी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा,'हम उनके साथ हैं, मैगडेबर्ग के लोगों के साथ खड़े हैं. इन चिंताजनक घंटों में समर्पित बचावकर्मियों को मेरा धन्यवाद.' सैक्सोनी-एनहाल्ट के प्रधानमंत्री रेनर हसेलॉफ ने इस घटना को भयानक बताया. वह स्थिति का आकलन करने के लिए मैगडेबर्ग पहुंच रहे हैं.
क्रिसमस बाजार जो हर साल हजारों महमानों को आकर्षित करता है, सैक्सोनी-एनहाल्ट की राज्य की राजधानी में मौजूद है और इसमें लगभग 140 स्टॉल, एक आइस स्केटिंग रिंक और अन्य आकर्षण हैं. इसे 29 दिसंबर तक खुला रहने के लिए निर्धारित किया गया था. लगभग 240,000 की आबादी वाला मैगडेबर्ग बर्लिन के पश्चिम में मौजूद है.