PCOD और PCOS में क्या फर्क है? जानें महिलाओं में होने वाली इन परेशानियों को कैसे पहचानें
Advertisement
trendingNow12070296

PCOD और PCOS में क्या फर्क है? जानें महिलाओं में होने वाली इन परेशानियों को कैसे पहचानें

हम में से ज्यादातर महिलाओं को PCOD और PCOS के बारे में नहीं पता होगा और जिन्हें पता है वो इनमें अंतर नहीं कर पाती हैं. इसलिए आज हम आपको पीसीओडी और पीसीओएस क्या है और इसके क्या लक्षण हैं, ये बताने वाले हैं.

PCOD और PCOS में क्या फर्क है? जानें महिलाओं में होने वाली इन परेशानियों को कैसे पहचानें

Difference Between PCOD and PCOS: दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनसे महिलाएं जूझ रही होती हैं, लेकिन उन्हें इसकी खबर तक नहीं होती, जिसमें PCOD और PCOS शामिल हैं. कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिन्हें इन दोनों रोगों के बीच का अंतर नहीं पता होता और न ही वह खुद में इनके लक्षणों को पहचान पाती हैं. यही कारण होता है कि एक समय बाद जब बीमारियां हद से ज्यादा बढ़ जाती हैं और ठीक होने की उम्मीद खो देती हैं, तब महिलाओं को इनके बारे में पता चलता है. आज हम इस आर्टिकल में पीसीओडी और पीसीओएस से जुड़े कुछ आम सवालों का जवाब देंगे, साथ इनके लक्षण भी बताएंगे. 

क्या है PCOD?

PCOD जिसे 'पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज' कहा जाता है, महिलाओं में होने वाली एक सामान्य स्थिति है, जिसके दौरान ओवरी समय से पहले ही एग्स को रिलीज देती है, जो बाद में सिस्ट में बदल जाते हैं. वजन बढ़ना, स्ट्रेस लेना और हार्मोनल चेंज इसके कारण हो सकते हैं. PCOD की स्थिति में ओवरी अपने सामान्य अकार से बड़ी हो जाती है और एस्ट्रोजन की अधिक मात्रा को रिलीज करती है, जिससे महिलाओं की फर्टिलिटी पर असर पड़ता है.
 

 

fallback

कैसे पहचानें PCOD?

हमारे शरीर में होने वाली हर बीमारी के कोई न कोई लक्षण होते ही हैं, जिससे उसका पता लगाया जा सकता है. जैसे- 
- पीरियड्स का समय से पहले या देरी से होना- पीरियड्स की तारीख का तय न होना पीसीओडी का लक्षण हो सकता है. इसलिए अगर आपके मासिक धर्म समय से पहले आ जाएं या फिर लंबे समय के अंतराल के बाद आए, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
- शरीर के अंगों जैसे, चेहरे, पेट और पीठ पर बालों का बढ़ना इसका लक्षण हो सकता है.
- अनियमित वजन का बढ़ना या घटना भी पीसीओडी का लक्षण है.
- स्किन पर मुंहासे और ऑयल का बढ़ना.
- थोड़ा सा भी काम करने पर या फिर कुछ न करने पर भी थकान महसूस करना.

क्या है PCOS?

PCOS जिसे पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम कहा जाता है, एक प्रकार का डिसऑर्डर है, जो पीसीओडी से गंभीर और खतरनाक होता है. यह ऐसी स्थिति है जिसमें मेटाबॉलिक और हार्मोनल असंतुलन ज्यादा होता है. इसका असर प्रेग्नेंसी पर पड़ सकता है.

कैसे पहचाने PCOS?

PCOD और PCOS के लक्षण काफी हद तक एक से ही होते हैं, जिसकी वजह से लोग इनमें अंतर नहीं कर पाते. पीसीओएस के दौरान इन लक्षणों को देखा जा सकता है-

- पीरियड्स का अनियमित होना- असमय पीरियड्स होने पर या तो हैवी फ्लो होना या बहुत ही कम ब्लीडिंग होना पीसीओएस के लक्षण हो सकते हैं.
- स्किन पर काले धब्बों का होना.
- PCOS के दौरान बांझपन की समस्या की संभावना अधिक बढ़ सकती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

Trending news