हद से ज्यादा गर्म चाय-कॉफी पीने वालों के लिए बुरी खबर, आपको इस तरह के कैंसर का रिस्क
Advertisement
trendingNow12563154

हद से ज्यादा गर्म चाय-कॉफी पीने वालों के लिए बुरी खबर, आपको इस तरह के कैंसर का रिस्क

हम में से काफी लोग ऐसे हैं जिनके दिन की शुरुआत से लेकर शाम का सुकून का पल चाय और कॉफी के बिना अधूरा है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने लिए कैंसर के खतरे को बढ़ा रहे हैं.

हद से ज्यादा गर्म चाय-कॉफी पीने वालों के लिए बुरी खबर, आपको इस तरह के कैंसर का रिस्क

Hot Tea Coffee Can Cause Cancer: भारत समेत पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के दिन की शुरुआत चाय-कॉफी से होती है. सर्दियों के मौसम में इन हॉट ड्रिंक्स की फ्रीक्वेंसी काफी बढ़ जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि खाली पेट गर्म चाय-कॉफी के सेवन से कैंसर हो सकता है? अगर आप भी इन पेय पदार्थों के शौकीन हैं तो ये आपके लिए बहुत ही ज्यादा बुरी खबर है.

कैंसर बुला रहा है!
एक नई रिसर्च में ये दावा किया गया है. जिसके मुताबिक लंबे वक्त तक गर्म चाय कॉफी पीने से पेट और आंत के कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. सिर्फ चाय कॉफी नहीं, बल्कि किसी भी हॉट ड्रिंक के बहुत ज्यादा सेवन से आपके भोजन नली के कैंसर (Esophageal Cancer) का रिस्क बढता है.

न पिएं ज्यादा गर्म चाय
ये दावा इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (International Agency for Research on Cancer) की स्टडी रिपोर्ट में किया गया है. जिसमें बताया गया है कि 65 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म ड्रिंक इंसानों के लिए कार्सिनोजेनिक हो सकते हैं यानी इतनी गर्म चाय या कॉफी से पेट और आंत कैंसर का खतरा हो सकता है. 
 

 

बहुत ज्यादा गर्म ड्रिंक खाने की नली को डैमेज पहुंचा सकती है..धीरे-धीरे ये समस्या टिश्यू में कैंसर बना सकती है.  गर्म चाय के साथ दूसरे रिस्क फैक्टर भी होते हैं..जैसे स्मोकिंग या शराब पीना, जो कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं. 

अगर स्मोकिंग-ड्रिंकिंग करते हैं तो आप गए!
रिसर्च में ये भी बताया गया है कि गर्म चाय से डैमेज हुई भोजन नली के जरिये शराब और सिगरेट का धुआं आसानी से टिश्यू डैमेज कर सकता है. ये रिपोर्ट ईरान में की गई एक रिसर्च पर आधारित है, जिसमें पाया गया कि जो लोग हर दिन 700 मिलीलीटर गर्म चाय पीते थे, उनके लिए एसोफैगल कैंसर का रिस्क 90 फीसदी बढ़ गया था.  इस खतरे को कम करने का एकमात्र रास्ता ये है कि हॉट ड्रिंक्स को पीने से पहले थोड़ा ठंडा होने दें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news