Eyebrow Hair Oil: काली और घनी आइब्रो चाहिए तो, इस स्पेशल ऑयल से रोज रात में करें मसाज
Advertisement
trendingNow11683505

Eyebrow Hair Oil: काली और घनी आइब्रो चाहिए तो, इस स्पेशल ऑयल से रोज रात में करें मसाज

Eyebrow Hair Care Oil: आज हम आपके लिए घर पर आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप इस तेल को रात में सोने से पहले लगाकर सोते हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज घनी होने लगती हैं, तो चलिए जानते हैं आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल कैसे बनाएं.

 

Eyebrow Hair Oil: काली और घनी आइब्रो चाहिए तो, इस स्पेशल ऑयल से रोज रात में करें मसाज

Eyebrow Hair Care Oil: घनी और सुंदर आइब्रोज आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल को एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और कोकोनट ऑयल की मदद से तैयार किया जाता है. ये तीनों चीजें बालों के विकास को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसलिए अगर आप इस तेल को रात में सोने से पहले लगाकर सोते हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज घनी होने लगती हैं, तो चलिए जानते हैं आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल कैसे बनाएं...

एक हफ्ते में दोगुनी आइब्रो हेयर ग्रोथ के लिए ऐसे बनाएं ऑयल-

कोकोनट ऑयल आधा चम्मच, एलोवेरा आधा चम्मच, कैस्टर ऑयल 1 चम्मच, आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल कैसे बनाएं? आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें. फिर आप इसमें 1 चम्मच कैस्टर ऑयल और आधा चम्मच नारियल के तेल डालें. इसके बाद आप इन दोनों ऑयल्स को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. फिर आप एलोवेरा की पत्तियों से ताजा जेल निकाल लें. इसके बाद आप करीब आधा चम्मच एलोवेरा जेल ऑयल के मिक्चर में डालें. फिर आप तेल में एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिला लें. अब आपका आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल बनकर तैयार हो चुका है.

ऐसे करें आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल का इस्तेमाल  
आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल को आप स्पूली ब्रश की सहायता से आइब्रो हेयर पर लगाएं. फिर आप इसको लगभग 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही लगाकर छोड़ दें. इसके बाद आप इसको कॉटन और पानी की सहायता से साफ कर लें. फिर आप स्पूली ब्रश की मदद से केवल कैस्टर ऑयल को आइब्रो के बालों पर लगाएं. अगर आप हफ्ते में लगभग 2 से 3 बार तक ऐसा करते हैं तो आपकी आइब्रो काफी थिक हो जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news