Belly Fat Reduce: अजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण मोटापा एक सबसे आम समस्या बन गई है. मोटापे से कई डायबिटीज, स्ट्रोक और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है.
Trending Photos
Belly Fat Reduce: आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी में मोटापा एक सबसे आम समस्या बन गई है. दुनिया में एक तिहाई लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. खराब डाइट, व्यायाम की कमी, आदि के कारण पेट पर चर्बी (belly fat) जमा हो जाती है. पेट की चर्बी न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती है, बल्कि डायबिटीज, दिल की बीमारी, स्ट्रोक और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है.
पेट की चर्बी को कम करना बेहद मुश्किल होता है. कई सारे लोग वजन कम करने के लिए स्पेशल डाइट (weight loss diet) फॉलो करते हैं, लेकिन वजन और बैली फैट दोनों कम नहीं हो पाता. कई सारे आयुर्वेदिक टिप्स और घरेलू उपाय हैं, जिससे पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है. इनमें से एक है दालचीनी. आइए जानते हैं दालचीनी पेट की चर्बी को कम करने में आपकी मदद कैसे करता है.
अगर आप सुबह उठकर दालचीनी की चाय पीते हैं तो आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है और कैलोरी भी तेजी से बर्न होती है. इससे वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है. दालचीनी से पेट की चर्बी भी तेजी से कम होती है. दालचीनी की चाय बनाने के लिए आप एक ग्लास पानी लें और गैस पर रख दें. अब उसमें एक चौथाई चम्मच या 1 इंच दालचीनी की छड़ी डाल दें. फिर पानी को आधा हो जाने तक उबालें. फिर छानने से पहले उसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं. अब आपकी दालचीनी की चाय तैयार है.
दालचीनी की चाय के अन्य फायदे
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.