Thomson 55 inch QLED 4K TV: 35 हजार से कम में धांसू Google TV, साउंड भी धमाकेदार
Advertisement

Thomson 55 inch QLED 4K TV: 35 हजार से कम में धांसू Google TV, साउंड भी धमाकेदार

Thomson 55 inch QLED 4K Google TV Review: थॉम्पसन ने दिवाली से पहले 55 inch QLED 4K Google TV (55opmaxgt9030) को लॉन्च किया है, जो कमरे को सिनेमा घर बना देती है. न सिर्फ साइज में बल्कि साउंड में भी टीवी जबरदस्त है. 

Thomson 55 inch QLED 4K TV: 35 हजार से कम में धांसू Google TV, साउंड भी धमाकेदार

Thomson 55 inch QLED 4K Google TV Review: फेस्टिव सीजन से पहले कई कंपनियां बड़े साइज के स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर रहा है. थॉम्पसन ने दिवाली से पहले 55 inch QLED 4K Google TV (55opmaxgt9030) को लॉन्च किया है, जो कमरे को सिनेमा घर बना देती है. न सिर्फ साइज में बल्कि साउंड में भी टीवी जबरदस्त है. इस टीवी की काफी चर्चा है क्योंकि दावा किया जा रहा है कि इस किफायती टीवी में शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलती है. 

Thomson 55 inch QLED 4K Google TV: कैसा है डिजाइन

Thomson 55 inch QLED 4K Google TV काफी स्टाइलिश नजर आता है. यह काफी स्लिम है. पिक्चर क्वालिटी भी काफी शानदार है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं. सके अलावा एवी आउटपुट, एंटीना स्लॉट और ब्लूटूथ 5.0 मिल जाता है. टीवी बेजल लेस डिजाइन के साथ आता है, जो प्रीमियम लुक देता है. डिजाइन के मामले  में यह शानदार फील देता है.

fallback

Thomson 55 inch QLED 4K Google TV: कैसा है डिस्प्ले

यह टीवी 4K डिस्प्ले से लैस है, जो उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली छवियां प्रदान करता है. इसमें QLED डिस्प्ले है, जो चमकदार और जीवंत रंगों को प्रदर्शित करता है. यह 550 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करता है, जो दिन के उजाले में भी स्पष्ट छवियां देखने की अनुमति देता है. इसका अस्पेक्ट Ratio 16:09 है, जो सिनेमाई अनुभव प्रदान करता है. बेजल लैस डिजाइन अधिकतम व्यू एरिया प्रदान करता है. IPS डिस्प्ले 178 डिग्री तक व्यू एंगल को सपोर्ट करता है, जिससे आप किसी भी कोण से स्पष्ट छवियां देख सकते हैं.

Thomson 55 inch QLED 4K Google TV: कैसा है साउंड

इस टीवी में बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इनकी मदद से आप फिल्मों और गेम्स में एक शानदार ऑडियो अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, टीवी में 2GB रैम और 16GB की स्टोरेज दी गई है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करती है. टीवी में 4 स्पीकर्स दिए गए हैं जो 40 W का साउंड देते हैं. यह साउंड काफी तेज और स्पष्ट है, इसलिए आपको अलग से साउंडबार लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसके अलावा रिमोट में वॉयस कंट्रोल मिलेगा. इसके अलावा Netflix, Prime, Youtube, Google Play के लिए डेडिकेटेड की मिलती है. इसकी कीमत भी 32,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 28,499 रुपये में उपलब्ध है. हर चीज को देखें तो इस कीमत में यह स्मार्ट टीवी वैसा वसूल है. 

Trending news