आपके एक इशारे पर जल उठेगी ये लाइट, बिना बिजली के देती हैं आंखें चौंधियाने वाली रोशनी
Advertisement
trendingNow11803728

आपके एक इशारे पर जल उठेगी ये लाइट, बिना बिजली के देती हैं आंखें चौंधियाने वाली रोशनी

Motion Sensor Light: ये लाइट्स आम एलइडी लाइट से काफी अलग होती हैं क्योंकि ये पूरी तरह से ऑटोमैटिक होती हैं और इन्हें स्विच ऑन या स्विच ऑफ करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

आपके एक इशारे पर जल उठेगी ये लाइट, बिना बिजली के देती हैं आंखें चौंधियाने वाली रोशनी

Solar LED Light: अगर आप बिजली की बचत करने वाली लाइटिंग अपने घर में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए मार्केट में एक तगड़ा ऑप्शन आ चुका है. ये ऑप्शन आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा. दरअसल ये ऐसी लाइट्स हैं जो बेहद ही किफायती भी हैं, साथ ही साथ इन्हें ऑन-ऑफ़ करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. अगर आप इस लाइटिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो हम इसकी सारी डिटेल्स लेकर आए हैं.  

कौन सी है ये LED लाइट्स 

दरअसल जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम LED Motion Sensor Sensor Light है. ये असल में एक मोशन सेंसिंग सोलर लाइट है जो मार्केट में काफी ट्रेंडिंग है. आपको इस लाइट को जलाने के लिए बिजली की जरूरत ही नहीं पड़ती है और ऐसा संभव हो पाता है इस लाइट में लगे हुए सोलर पैनल की बदौलत जो इसे घंटों तक रोशनी देने भर की पावर देता है. धूप में ये लाइटिंग अच्छी तरह से चार्ज हो जाती है और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है खासियत और कितनी है कीमत 

ये एक LED लाइट यूनिट होता है जिसमें बैटरी लगाईं जाती हैं, ये बैटरी इस यूनिट में लगे हुए सोलर पैनल से चार्ज हो जाती हैं. एक और खास बात इसमें आपको देखने को मिलेगी. दरअसल इस लाइटिंग में एक मोशन सेंसर भी दिया गया है जो किसी स्विच की तरह काम करता है. इसका मतलब ये हुआ कि जब भी कोई व्यक्ति इस लाइटिंग के सामने से गुजरता है तो ये अपने आप ऑन हो जाती है और 30 सेकेण्ड या कम समय में अपने आप ऑफ हो जाती है. इस लाइटिंग की कीमत अमेजन पर सिर्फ 349 रुपये है और ये आपके घर की बिजली का बिल कम कर सकती है. इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू हो जाती है. 

Trending news