Janmashtami Vrat Recipe 2022: अगर आपको भी व्रत रखने पर दिन में कई बार भूख लगती है तो इस Article में बताई गई चीजों को बनाकर खा सकते हैं. इन चीजों को खाने से आपका पेट अच्छी तरह भर जाएगा और आप सारा दिन Energetic महसूस करेंगे.
Trending Photos
Janmashtami Recipes: जनमाष्टमी के त्योहार का हम सभी को इंतजार रहता है. किसी को इस दिन का इंतजार अच्छे खाने की वजह से होता है तो कोई व्रत रखने के लिए इसका इंतजार करता है. अगर आपने भी इस जनमाष्टमी पर व्रत रखा तो व्रत में क्या खाना है इस बात का खास ख्याल रखना पड़ता है. जनमाष्टमी पर आप मेवा, मखाना, साबूदाना खा सकते हैं. इस बार हम आप के लिए लेकर आए है ऐसी Recepies जिनसे आप लजीज पकवान बनाकर आराम से अपने व्रत में खा सकते हैं.
साबूदाना खिचड़ी (Sabudana Khichdi)
साबूदाना खिचड़ी व्रत के खाने में एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसे बनाना बहुत आसान है. आपको इसे बनाने के लिए सिर्फ कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि मूंगफली, आलू, जीरा, साबूदाना और सेंधा नमक. इस बात में तो कोई शक नहीं कि Sabudana Khichdi खाकर आपको पूरे दिन भूख नहीं लगेगी और इससे आपका पेट अच्छी तरह से भर जाएगा.
साबूदाना खीर (Sabudana Kheer)
साबूदाना को व्रत में खूब खाया जाता है. इसकी मीठी खीर सभी को भाती है और काफी लोग इसे बड़ी चाव से खाते हैं. ये बिल्कुल ही चावल वाली खीर की तरह बनती है, बस इसमें चावल की जगह साबूदाना इस्तेमाल करते हैं.
आलू की सब्जी (Rasedaar Aloo)
आलू की सब्जी हर किसी को पसंद होती है. यहां तक कि बच्चें भी इस आलू की सब्जी को बिना नखरे किए आराम से खा लेते हैं. आप जब भी व्रत रखें रसेदार आलू की सब्जी को जरूर ट्राई करें.
कुट्टू की पूड़ी (Kuttu Ki Puri)
कुट्टू की पूड़ी को व्रत में आराम से खाया जा सकता है. आप इसे आलू की सब्जी या फिर घी में तले आलू के साथ भी खा सकते हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर