KP.3 Variant: अलर्ट! 84 देशों में बढ़ा कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट, क्या है अमेरिका में तेजी से फैला नया और खतरनाक KP.3 वेरिएंट?
Advertisement
trendingNow12343511

KP.3 Variant: अलर्ट! 84 देशों में बढ़ा कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट, क्या है अमेरिका में तेजी से फैला नया और खतरनाक KP.3 वेरिएंट?

Covid-19 New Strain: अमेरिका ने पिछले तीन हफ्तों में कोविड-19 मामलों में तेज बढ़त दर्ज की है. नया KP.3 वेरिएंट अमेरिका में तेजी से फैल रहा है और जुलाई के पहले सप्ताह के अंत तक कोविड-19 के औसत दैनिक मामले बढ़कर 307 हो गए हैं.

KP.3 Variant: अलर्ट! 84 देशों में बढ़ा कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट, क्या है अमेरिका में तेजी से फैला नया और खतरनाक KP.3 वेरिएंट?

Coranavirus KP.3 Variant: दुनिया भर में इन दिनों एक बार फिर यह सवाल सिर उठा रहा है कि क्या यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है? या शायद अब भी मौजूद है और खतरनाक होता जा रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका में नए वेरिएंट- FLiRT और अब KP.3 के साथ COVID-19 की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. दुनिया के कई देश इसे नए खतरे की चेतावनी की तरह देख रहे हैं.

अमेरिका में तेजी से फैल रहा नया KP.3 वेरिएंट

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भी बुधवार को लास वेगास में यात्रा के दौरान कोविड ​​​​-19 पॉजिटिव हो गए. वह संक्रमण से "हल्के लक्षणों" का अनुभव कर रहे हैं. कोविड-19 का नया KP.3 वैरिएंट अमेरिका में तेजी से फैल रहा है. जुलाई के पहले सप्ताह के खत्म होने तक वहां कोविड-19 के औसत दैनिक मामले बढ़कर 307 हो गए हैं.

कोविड-19 पर सीडीसी के ताजा आंकड़े से बढ़ी चिंता

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में 23 जून से 6 जुलाई के बीच 36.9 प्रतिशत कोविड मामले KP.3 वेरिएंट के थे. आइए, जानते हैं कि नया KP.3 वेरिएंट क्या है और इसके संक्रमण के लक्षण क्या-क्या हैं? साथी ही तेजी से फैलने वाले कोविड-19 के इस खतरनाक स्ट्रेन से कैसे सुरक्षित रहें.

कोविड-19 का KP.3 वेरिएंट क्या है?

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि KP.3 वेरिएंट, कोविड-19 के JN.1 वेरिएंट की तरह है. यह FLiRT वैरिएंट KP.1 और KP.2 से भी समानता रखता है. हालांकि, सीडीसी ने अभी तक केपी.3 वेरिएंट की विशेषताओं के बारे में अलग से कोई जानकारी प्रदान नहीं की है. सीडीसी के मेडिकल एक्सपर्ट ज्यादा डिटेल्स हासिल करने के लिए मामलों का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं.

KP.3 वेरिएंट के लक्षण क्या-क्या हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोविड-19 के नए KP.3 स्ट्रेन के लक्षण JN.1 वेरिएंट के समान हैं. संक्रमित इंसान को दिख सकने वाले इन लक्षणों में बुखार या ठंड लगना, खांसी होना, सांस लेने में तकलीफ या कठिनाई, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, गला खराब होना, नाक बंद होना या बहना, मतली या उलटी और दस्त शामिल हैं.

सीडीसी ने इनमें से कुछ गंभीर लक्षणों के मामले में इमरजेंसी मेडिकल केयर लेने की भी सलाह दी है. इन गंभीर लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ, सीने में लगातार दर्द या दबाव रहना, भ्रम, जागने या जागते रहने में असमर्थता, और स्किन, होंठ या नाखून का पीला, भूरा या नीला रंग दिखना शामिल है.

WHO ने अपनी ताजा एडवाइजरी में क्या कहा है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने न सिर्फ अमेरिका बल्कि दूसरे तमाम देशों में भी कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. संगठन ने इसके साथ कहा है कि कोविड ​​​​-19 अभी भी खत्म नहीं हुआ है. उसने चेतावनी दी है कि गर्मी की छुट्टियों की योजना बनाने वालों को कोविड-19 से जुड़ी सावधानियां बरतनी चाहिए, टीका लगवाना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और संदेह होने पर समय से कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Fluqe: ऑस्‍ट्रेलिया में पाया गया नया कोरोना वेरिएंट, तेजी से फैल रहा; जरा संभल के

पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, वैक्सीनेशन की दर में गिरावट

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से हाल ही में जारी के एक बयान के अनुसार, 27 मई से 23 जून की अवधि के दौरान 84 देशों में कोविड-19 (SARS-CoV-2) का पॉजिटिविटी रेट 5.6 से बढ़कर 7.1 प्रतिशत हो गया. इसके बाद डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने यह भी कहा कि मेडिकल प्रोफेशनल्स और 60 से अधिक उम्र के लोगों के बीच टीकाकरण दर "खतरनाक रूप से गिर रही है."

टेड्रोस ने कहा, "डब्ल्यूएचओ सिफारिश करता है कि सबसे ज्यादा जोखिम वाले समूहों के लोगों को उनकी आखिरी खुराक के 12 महीने के भीतर एक कोविड ​​​​-19 वैक्सीन जरूर प्राप्त हो."

ये भी पढ़ें-  FLiRT: नए कोरोना वेरिएंट से अमेरिका टेंशन में, भारत को कितना खतरा? 5 बड़ी बातें

Trending news