Tunisha Sharma Serial: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, शीजान की जगह इस एक्टर को देख भड़के फैंस, दे डाली धमकी
Advertisement

Tunisha Sharma Serial: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, शीजान की जगह इस एक्टर को देख भड़के फैंस, दे डाली धमकी

Tunisha Sharma की मौत के बाद मेकर्स ने शीजान खान को सीरियल में रिप्लेस करने का फैसला कर लिया है. नए चेहरे के साथ हाल ही में प्रोमो भी रिलीज किया जिसे देखकर फैंस भड़क उठे.

अली बाबा दास्तान-ए-काबुल सीरियल

Tunisha Sharma Serial Update: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सीरियल 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' सीरियल ने हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में मेकर्स शीजान खान को रिप्लेस करके नए चेहरे के साथ पुराने किरदार की दोबारा शो में एंट्री कराने वाले हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर मेकर्स ने जैसे ही ये नया प्रोमो रिलीज किया तो उसे देखकर फैंस भड़क उठे. वो लगातार सीरियल के मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने शो के मेकर्स को धमकी भी दे डाली. इसके पीछे की वजह शो में शीजान खान का ना दिखना और उसकी जगह मेकर्स का किसी और को लेकर आना है.

बदल जाएगा अली बाबा 
शीजान खान 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' सीरियल में अली बाबा का रोल निभा रहे थे. लेकिन तुनिषा शर्मा की मौत के आरोप में शीजान इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं जिस वजह से मेकर्स ने सीरियल में उनकी जगह नए चेहरे को ला रहे हैं. ये नया चेहरा अभिषेक निगम है. अभिषेक निगम की झलक दिखाते हुए मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में अभिषेक अली बाबा के लुक में नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो को सब टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'जल्द ही कुछ बड़ा आने वाला है..तब तक जुड़े रहिए.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

 

 

भड़क उठे फैंस
इस प्रोमो को सब टीवी ने जैसे ही रिलीज किया तो शीजान की जगह अभिषेक को देखकर फैंस भड़क उठे. एक यूजर ने लिखा- 'अली बाबा के शीजान ही बेस्ट हैं.' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'हमें शीजान ही चाहिए वरना हम ये शो नहीं देखेंगे.' एक और यूजर ने लिखा- 'ये शो शीजान के बगैर नहीं चल पाएगा क्योंकि उसमें कुछ और ही बात है.' आपको बता दें,  तुनिषा शर्मा ने अपने ही सीरियल के सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. तुनिषा की मौत के बाद परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज कर शीजान पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया. तब से शीजान पुलिस कस्टडी में हैं.

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news