कृष्णा मुखर्जी को दो बार कर दिया सेट पर बंद, दी थी धमकी, बोले- 'कपड़े बदल और शूट कर
Advertisement
trendingNow12231205

कृष्णा मुखर्जी को दो बार कर दिया सेट पर बंद, दी थी धमकी, बोले- 'कपड़े बदल और शूट कर

Krishna Mukherjee: 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के सेट पर उत्पीड़न का सामना करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने निर्माताओं से धमकियां मिलने का भी खुलासा किया और साथ ही प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर उनके साथ बुरा व्यवहार करने का आरोप भी लगाया.

कृष्णा मुखर्जी ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे...

Krishna Mukherjee: एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में चल रही हैं. उन्होंने हाल ही में दंगल टीवी के शो 'शुभ शगुन' के दौरान काम करने के अपने मुश्किल और खराब समय के बारे में बात की. कृष्णा मुखर्जी ने शो प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर टीम को सेट पर बंद करने और पैसा नहीं देने का आरोप भी लगाया. कृष्णा मुखर्जी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि शो के दौरान उन्हें और दूसरे एक्टर्स के साथ सेट पर कैसा बर्ताव किया जाता था. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जहां कुंदन सिंह ने बालाजी सेट पर एक दूसरे एक्टर को बंद कर दिया था. 

कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें खुद कुंदन सिंह (Kundan Singh) ने मेकअप रूप में बंद नहीं किया था, लेकिन प्रोडक्शन स्टाफ ने ऐसा किया था. कृष्णा ने कहा कि उन्हें झूठ बोलने की कोई जरूरत नहीं है और बहुत सारे लोग उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं. उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही. 

डेटिंग के बाद शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की सगाई की खबरें तेज, दे सकते हैं रिश्ते को नाम!

'वह सिर्फ कहानियां बना रहे हैं'
एक्ट्रेस ने कहा, ''मैंने कभी नहीं कहा कि कुंदन सिंह ने मुझे मेकअप रूम में लॉक किया था, वह प्रोडक्शन के लोग थे. वह सिर्फ कहानियां बना रहे हैं, क्योंकि उनके पास कहने के लिए अभी कुछ भी नहीं है. साथ ही गलती से अली ने कहा कि मैं मड में शूटिंग कर रही थी. मैं गोरेगांव के फेमस स्टूडियो में शूटिंग करती थी और यह सब वहीं हुआ. मेरे पास बहुत सारे लोग हैं, जो आगे आकर इस पर बोल सकते हैं. मैंने वहां एफआईआर भी दर्ज करा दी है. मुझे किसी भी चीज के बारे में झूठ बोलने की जरूरत नहीं है.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krishna Mukherjee (@krishna_mukherjee786)

'वह हमें बेटा-बेटा कहकर मूर्ख बनाते रहे'
कृष्णा मुखर्जी ने कहा कि शुरुआत में कुंदन अच्छे लग रहे थे, लेकिन अक्टूबर में जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई तो उसे संदेह होने लगा. उनका रवैया बदल गया और वह उनकी ओर देखने से कतराने लगे. एक्ट्रेस ने कहा, ''कुंदन बहुत ही स्मार्ट है. वह हमें बेटा-बेटा कहकर मूर्ख बनाते रहे, लेकिन मुझे अक्टूबर में अहसास हो गया, जब मैंने पैसे नहीं मिलने की एफआईआर दर्ज करवाई. उनका बर्ताव बदल गया. वह जिस तरह अब मुझे देख रहे थे, वह बदल चुका था.''

'मुझे कमरे में बंद कर दिया गया था'
उन्होंने आगे कहा, ''यहां तक ​​कि प्रोडक्शन हाउस से स्वाति थानावाला ने भी मुझे ईमेल किया था कि वह जिम्मेदारी लेंगी और मुझे शूटिंग फिर से शुरू करनी चाहिए. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वे दो लोग, जिन्होंने मुझे कमरे में बंद कर दिया था (प्रभात और समीर काज़ी) दोबारा हमारे सेट पर वापस न आएं. प्रभात शो के ईपी थे और समीर शो के एचओपी थे. जब उन्होंने मुझे बंद कर दिया, तो उन्होंने कहा कि कुंदन ने एक बार बालाजी सेट पर ऐसा किया था, जब वह ईपी या एचओपी थे. लेकिन उनके लिए बालाजी सेट पर ऐसा कुछ करना असंभव है. माहौल सचमुच खराब था, हर बार हमें अपने वेतन चेक के लिए लड़ना पड़ता था.''

Pushpa 2 की एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के काले सच पर की बात, कास्टिंग काउच पर बोलीं- '3 मिनट में...'

'मुझे सेट पर दो बार लॉक किया गया था' 
कृष्णा मुखर्जी ने आगे कहा कि उन्हें सेट पर दो बार लॉक किया गया था और कुंदन ने मुझ पर भद्दे कमेंट भी किए थे. एक्ट्रेस ने बताया, ''जब उन्होंने मुझे लॉक किया, तब पर्ल ग्रे की असिस्टेंट असमा ने मेरा हाथ पकड़ा. जब मैंने कहा कि मैं शूट नहीं करूंगी तो उन्होंने मुझसे कहा, 'ऐसे कैसे शूट नहीं करेगी, कपड़े बदल और शूट कर. ये यहां से जाएगी नहीं.' असमा मुझे नीचे ले गई. मैं डर गई थी, क्योंकि वे मेरा पीछा कर रहे थे.''

'शहजादा धामी ने मेरे लिए कमरे का दरवाजा खोला'
उन्होंने आगे कहा, ''उस वक्त मैं नहीं जानती थी कि कुंदन का कमरा नहीं था. वह वहीं थे और सबकुछ जानते थे. वे ही थे, जिन्होंने उन लोगों से ऐसा करने को कहा था. उन्होंने मुझे दो बार बंद किया, एक बार तो शहजादा धामी ने मेरे लिए कमरे का दरवाजा खोला. जब दूसरी बार असमा ने मुझे बचाया तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि देखते हैं कि कैसे तुम्हारी कार परिसर से बाहर जाती है. वह लोग गुंडे हैं. वह मेरे दरवाजे को जोर-जोर से पीट रहे थे. मुझे पुलिस को बुलाना पड़ा.'' 

'लड़की है ना, इसलिए ये सब कर रही है और बच गई'
कृष्णा मुखर्जी ने बताया, ''जिस लड़की ने मुझे कपड़े बदलने में मदद की, वह मुझे वॉशरूम में ले गई. जब मैं वापस लौटी और दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे पहले ही बंद कर दिया था. मैं पहले ही 12 घंटे काम कर चुकी थी और एक्स्ट्रा काम नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मुझे पैसे नहीं मिले थे. शहजादा ने तब तक सामान पैक कर लिया था, और वह भी उतना ही नाराज था, क्योंकि उसे भी पैसे नहीं मिल रहे थे. मेरी शादी हो रही थी इसलिए मैंने कुंदन से कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है. उस रात जब मैं निकली तो शहजादा सीढ़ियों से आ रहा था. उस वक्त कुन्दन, समीर और प्रभात तीनों वहीं खड़े थे. तब कुंदन ने मुझसे कहा, 'लड़की है ना, इसलिए ये सब कर रही है और बच गई.'

Trending news