Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद शुरू हुई 'अली बाबा...' की शूटिंग, को-स्टार सपना ने बताया कैसा है सेट का माहौल
Advertisement

Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद शुरू हुई 'अली बाबा...' की शूटिंग, को-स्टार सपना ने बताया कैसा है सेट का माहौल

Tunisha Sharma खुदकुशी के बाद 'अली बाबा..' सीरियल की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है. हाल ही में शूटिंग करने गई एक्ट्रेस ने सेट के माहौल के बारे में बताया.

 

सपना ठाकुर और तुनिषा शर्मा

Tunisha Suicide Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद जहां एक ओर शीजान खान इस वक्त पुलिस रिमांड पर हैं तो वहीं टीवी सीरियल 'अली बाबा-दास्तान-ए-काबुल' के सेट का भी बुरा हाल है. जब से तुनिषा शर्मा की मौत सेट पर हुई तब से वहां का माहौल थोड़ा अलग है जिसकी वजह सेट के मेकअप रूम में ही तुनिषा का सुसाइड करना था. लेकिन जैसा कि आपने सुना और कई जगह पढ़ा भी होगा 'द शो मस्ट हो ऑन'...तो इस सीरियल की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इस सीरियल की शूटिंग के लिए पिछले हफ्ते सपना ठाकुर को बुलाया गया. सपना ने कुछ सीन शूट किए. शूटिंग के बाद सपना ने हाल ही में इंटरव्यू में सेट का हाल बताया और ये भी बताया कि सेट के बाकी लोगों की क्या हालत है.

ऐसा है सेट का हाल
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सपना ठाकुर ने कहा कि- 'मुझे तो बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि सेट पर कौन किस हाल में है. मैं उस वक्त क्या महसूस कर रही थी उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. हम लोग काफी ज्यादा दुखी हैं. उस दिन हम साथ चल-फिर तो रहे थे, यहां तक कि शूट भी कर रहे थे. इस वक्त शो के दो मेन लोग इस शो में अभी नहीं है. ऐसे में हो सकता है कि मेकर्स शो के ट्रैक को बदल दें.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sapna Thakur (@sapnathakurr)

 

काफी अजीब है सब
इसके साथ ही सपना ठाकुर ने कहा- 'पूरी टीम तुनिषा की मौत के शॉक से बाहर आने की कोशिश कर रही है. सेट पर जाना मेरे लिए और पूरी टीम के लिए काफी ज्यादा मुश्किल है. हर कोई सेट पर डरा हुआ है. हम लोग काम तो कर रहे हैं लेकिन दिमाग में कहीं ना कहीं तुनिषा की सुसाइड का मामला चल रहा है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sapna Thakur (@sapnathakurr)

 

दूसरे सेट पर हो रही शूटिंग
इसके साथ ही सपना ठाकुर ने बताया- 'जब मेकर्स का कॉल मेरे पास दोबारा शूटिंग शुरू करने के लिए आया तो मैं काफी घबरा गई थी. मैंने उनसे पूछा कि क्या वहीं शूट करना है. तब मेकर्स ने मुझसे कहा- वहां पर हम लोग अब शूट नहीं कर सकते. दूसरे सेट पर शूट करना है. अब दोबारा शूट पर कब बुलाया जाएगा इसका कोई आइडिया नहीं है क्योंकि मेकर्स अब कुछ अलग प्लान कर रहे हैं. फिलहाल कुछ एपिसोड बैकअप में थे तो अब तक उन्हीं को ऑनएयर किया जा रहा था.'

 

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

 

Trending news