Sooraj Barjatya Superhit Movie: अगर भारतीय सिनेमा की जबरदस्त हिट और सबसे खूबसूरत फिल्मों की बात हो तो यकीनन हम आपके हैं कौन का नाम टॉप पर शामिल होगा. ये वो पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ कमाए.
सूरज बड़जात्या ने यूं तो अपने करियर में कई सुपरहिट और दिलों को छूने वाली फिल्में दीं. लेकिन एक फिल्म जो इतिहास बन गई वो थी हम आपके हैं कौन. 1994 में रिलीज इस फिल्म ने तब कई रिकॉर्ड बनाए और उनमे से एक था इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा.
महज 6 करोड़ के बजट में बनी थी ये फिल्म. और जब रिलीज हुई तो किसे पता था कि उस वक्त ये कमाई के मामले में ऐसे झंडे गाड़ेगी कि इसे कोई पछाड़ ही नहीं पाएगा. ये हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया था. पहले ही हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन था 68 लाख रूपए.
शुरुआती 20 हफ्तों में फिल्म ने 70 करोड़ कमा लिए थे जो वाकई बड़ी बात थी. फिल्म का क्रेज ही ऐसा था जैसे ही ये रिलीज हुआ इसकी ऐसी धूम मची कि थियेटर्स में मानो सैलाब सा आ गया. रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त फिल्म देखने के लिए दूर दराज के गांवों से लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में पहुंचते थे.
कहा जाता है कि फिल्म को 7 करोड़ 39 लाख 52 हजार लोगों ने देखा था जो अपने आप में रिकॉर्ड है और ये आज तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है. फैमिली ड्रामा लोगों को इतना भाया कि लोग इससे खुद को जोड़ने लगे.
फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, रीमा लागू, अनुपम खेर जैसे कलाकार थे. तो वहीं निर्देशक सूरज बड़जात्या के लिए ये सबसे बड़ी कामयाबी थी क्योंकि बतौर निर्देशक उन्होंने डेब्यू फिल्म में ही वो कमाल कर दिखाया था जो लोग ताउम्र नहीं कर पाते.
ट्रेन्डिंग फोटोज़