Mrs. World 2022: भारत की सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज, 21 साल बाद भारत लौटा खिताब
Advertisement
trendingNow11491348

Mrs. World 2022: भारत की सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज, 21 साल बाद भारत लौटा खिताब

Mrs. World Sargam Kaushal: 63 देशों के प्रतियोगियों से मुकाबला कर भारत की सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब (Title) अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि 21 साल बाद ये खिताब भारत लौटा है. 

Mrs. World 2022: भारत की सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज, 21 साल बाद भारत लौटा खिताब

Sargam Kaushal Mrs. World 2022: भारत की बेटी ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है. मुंबई की रहने वाली सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 की प्रतियोगिता में जीत हासिल कर भारतीयों (Indians) का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इस कम्पटीशन में 63 देशों के प्रतियोगी शामिल थे. भारत की ये बेटी इस खिताब को जीतकर 21 साल बाद देश में वापस लाई है.

भारत के लिए है गर्व की बात

2021 में मिसेज वर्ल्ड रहीं अमेरिकी शायलिन फोर्ड ने भारत की सरगम कौशल (Sargam Kaushal) को ताज पहनाया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और मिसेज कनाडा को ‘सेकेंड रनर-अप’ घोषित किया गया है. मिसेज इंडिया पेजेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से विजेताओं की घोषणा भी की है. 

2001 में किसने जीता था ये खिताब

इस पोस्ट में कहा गया है कि लंबा इंतजार खत्म हो गया है, 21 साल बाद हमारे पास खिताब वापस आ गया है. जम्मू कश्मीर की रहने वाली मिसेज वर्ल्ड ने कहा कि हमें 21-22 साल के बाद ये ताज वापस मिला है इसलिए वो काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने आगे कहा कि लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड. बता दें कि इससे पहले 2001 में ये खिताब जीतने वाली अदाकारा-मॉडल अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) ने भी अपनी खुशी जाहिर कर विजेता बनीं सरगम कौशल को बधाई दी है.  

कब शुरू किया गया था ब्यूटी कॉन्टेस्ट?

इस प्रतियोगिता (Mrs. World 2022) के लास्ट राउंड के लिए, सरगम कौशल ने भावना राव द्वारा डिजाइन किया गया एक पिंक स्लिट शाइनी गाउन पहना था. आपको बता दें कि कम्पटीशन एक्सपर्ट और मॉडल एलेसिया राउत ने सरगम कौशल का मार्गदर्शन किया था. मिसेज वर्ल्ड विवाहित महिलाओं के लिए पहला ब्यूटी कॉन्टेस्ट है, जिसे 1984 में शुरू किया गया था.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news