Abhijeet Bhattacharya: अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान की कई फिल्मों में गाने गाए, जिनको आज भी बहुत पसंद किया जाता है. लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. हाल ही में सिंगर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने SRK के लिए गाने गाना बंद क्यों कर दिया था?
Trending Photos
Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh Khan: ‘तौबा तुम्हारे इशारे’ और ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’ जैसे शानदार गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले हिंदी सिनेमा के जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने 1990 और 2000 के दशक में सुपरस्टार शाहरुख खान के की फिल्मों के लिए कई हिट गान गाएं. जिनको आज भी पसंद किया जाता है और सुना जाता है. लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में सिंगर ने किंग खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.
उन्होंने बताया कि उनके बीच की समस्या तब शुरू हुई जब उन्हें लगा कि उनके काम को सही तरीके से सराहा नहीं जा रहा है. एएनआई से बातचीत में अभिजीत ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान के लिए गाने क्यों बंद कर दिए? उन्होंने कहा, 'जब आत्म-सम्मान को चोट पहुंचती है, तो लगता है कि अब और नहीं. मैं उनके लिए नहीं, बल्कि अपने काम के लिए गा रहा था. लेकिन जब मैंने देखा कि वह सेट पर चायवाले तक को इज्जत दे रहे हैं, लेकिन सिंगर को नहीं, तो मुझे लगा कि मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?'.
क्यों अब किंग खान के लिए नहीं गाते सिंगर?
उन्होंने आगे कहा, ‘सबसे बुरी बात ये है कि जिन सिंगर्स के साथ मैंने उन फिल्मों में गाया, वे मेरे पास आए और बोले कि ये गलत हो रहा है. मैंने उनसे कहा कि आप सभी को गाना छोड़ देना चाहिए. मैं देखता हूं आगे क्या होता है? ये सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि दो फिल्मों में हुआ. मैंने उन्हें कहा कि जाकर फराह खान से बात करो और कहो कि जब तक हमें क्रेडिट नहीं मिलेगा, तब तक हम फिल्म के लिए गाने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि आप फराह से बात करो. मैंने कहा, 'मैं फराह से क्यों बोलूं, मैं सीधे शाहरुख खान से कहूंगा कि जब तक हमें क्रेडिट नहीं मिलेगा, मैं नहीं गाऊंगा’.
बोले- ‘अब वो सिंगर नहीं रहे..’
सिंगर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘शाहरुख खान इतने बड़े स्टार बन गए हैं कि अब वह सिर्फ एक इंसान नहीं रह गए हैं. शायद उन्हें खुद भी ये नहीं पता कि वे कहां तक पहुंच चुके हैं, तो फिर मुझसे क्यों उम्मीद रखी जाए? मैं अभी भी वही इंसान हूं, जो पहले था. मैं अपनी तरह से आगे बढ़ रहा हूं. मैं उनसे 5-6 साल बड़ा हूं. मुझे किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं थी. हमारे पास अपना-अपना अहंकार है. हमारे जन्मदिन में सिर्फ एक दिन का फर्क है. मुझे उनकी या उनके समर्थन की कोई जरूरत नहीं है’. हालांकि, उनकी ये बात किंग खान के फैंस को पसंद नहीं आ रही है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.