भविष्य में होने वाले ग्लोबल वार्मिंग के इफेक्ट को दिखाने आ रही 'कार्बन' का ट्रेलर हुआ रिलीज
Advertisement

भविष्य में होने वाले ग्लोबल वार्मिंग के इफेक्ट को दिखाने आ रही 'कार्बन' का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म निर्माता जैकी भगनानी ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'कार्बन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. दरअसल, यह फिल्म ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित है. 

'कार्बन' का ट्रेलर हुआ रिलीज (फोटो साभार-@ItsPrachiDesai)

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता जैकी भगनानी ने हाल ही में अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्म 'कार्बन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. दरअसल, यह फिल्म ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित है. इसमें 2067 का समय दिखाया गया है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि साल 2067 में लोगों को ऑक्सीजन भी खरीदनी पड़ती है, जैसे लोग टूथपेस्ट, ब्रश या अन्य वस्तुएं खरीदते हैं. 

गौरतलब है कि यह एक शार्ट फिल्म है और इसका विषय काफी गंभीर है. फिल्म के ट्रेलर को देख कर इसका कॉन्सेप्ट भी काफी रोचक लग रहा है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्राची देसाई और जैकी भगनानी नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

Trending news