Tripti Dimri ने नए साल पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. ये फोटो स्वीडन की है. इस फोटो में तृप्ति के पीछे का नजारा इतना ब्यूटीफुल है कि आपकी एक्ट्रेस पर नजर ही नहीं जाएगी.
Trending Photos
Tripti Dimri New Year Post: नए साल पर तृप्ति डिमरी ने स्वीडन की ऐसी फोटो शेयर की है जो आपको दीवाना बना देगी. इस फोटो में वो खूबसूरत नजारा दिख रहा है जिसे एक बार आपने देख लिया तो बार-बार इस फोटो को ही देखते रहेंगे. तारों से भरा नीले की जगह हरी चादर ओढ़ा आसमान, दूर-दूर तक बर्फ और सुकून. इस फोटो को तृप्ति ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया.
फिनलैंड में मनाया नया साल
तृप्ति डिमरी चाहती थीं कि नए साल वो एकदम साफ आसमान देंखे. अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस फिनलैंड से तीन घंटे की ड्राइव करके स्वीडन पहुंची, ताकि साफ आसमान मिल सके. तस्वीर के साथ लिखा, 'फिनलैंड से तीन घंटे की ड्राइव करके स्वीडन आई हूं ताकि साफ आसमान मिल सके.' इस फोटो में तृप्ति डिमरी ब्लैक कलर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ट्रिप के शेयर किए वीडियो और फोटोज
एक्ट्रेस ने इससे पहले अपनी सर्दियों की छुट्टियों की फोटो शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने बर्फीले वातावरण की ब्यूटी और जानवरों के साथ बिताए अपने पलों को कैद किया. तृप्ति ने लैपलैंड, फिनलैंड से कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिनमें उनकी खिड़की के बाहर बर्फ से ढकी झोपड़ियां और शांति से चरते हुए रेनडियर दिखाई दे रहे थे.
आज का दिन सबसे खास
एक वीडियो कैप्शन में लिखा, 'बर्फीली फुहारें और मुस्कान.आज का दिन मेरे जीवन के सबसे सुखद चैप्टर में से एक है.' वीडियो में तृप्ति बर्फबारी का आनंद लेती हुई दिखाई दीं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोग उनके पोस्ट पर ही एक दूजे से पूछ रहे हैं क्या अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ समय बिता रही हैं.ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोनों ने एक जैसी तस्वीरें पोस्ट कीं. तृप्ति डिमरी को हाल ही में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.