शोभिता धुलिपाला नागा चैतन्य की होने वाली हैं. इससे पहले परिवार से प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां एक्ट्रेस को होने वाले पति के नाम की हल्दी लग गई है. चलिए दिखाते हैं तस्वीरें.
Trending Photos
साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और अब प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. वह साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. शोभिता धुलिपाला की पेली राता रस्म में नागा चैतन्य का परिवार पहुंचा. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है.
पेली राता रस्म में शामिल हुए एक सूत्र ने बताया, "शोभिता की शादी का जश्न पेली राता रस्म से शुरू हुआ, जो लड़की के दुल्हन बनने से पहले किया जाता है. फिर मंगला स्नानम की रस्में निभाईं, जिसे हल्दी की रस्म भी कहते हैं."
दूल्हे राजा भी आए
इसके साथ ही पेली कुथुरु रस्म भी की गई, जिसमें शोभिता दुल्हन की पोशाक में नजर आईं. जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तैयार शोभिता को विवाहित महिलाओं ने आशीर्वाद के साथ श्रृंगार का सामान दिया. समारोह में शोभिता के ससुराल पक्ष के साथ दूल्हा बनने को तैयार नागा चैतन्य भी दोपहर के भोजन के लिए शामिल हुए.
शोभिता ने शेयर की प्यारी तस्वीरें
दोनों की हल्दी रस्म की तस्वीरें और वीडियो मोंटाज सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. क्लिप में दोनों एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि परिवार के सदस्य जोड़े पर फूलों की बरसात करते नजर आ रहे हैं.
हल्दी की रस्म में शोभिता
हल्दी की रस्म के लिए शोभिता ने लाल खूबसूरत साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना तो वहीं, चैतन्य सफेद कुर्ता और पायजामा पहने कैमरे में कैद हुए. इससे पहले शोभिता ने अपने पासुपु दंचदम रस्म की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
3 करोड़ 66 लाख 90 हजार में ड्रेस बेच रहीं उर्फी जावेद, इतने दाम सुनकर लोग बोले- EMI पर दोगी?
कब है नागा और शोभिता की शादी
समारोह के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन और ग्रीन कलर के बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी. तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "गोधुमा राय पासुपु दंचदम.” शोभिता और नागा के शादी के कार्ड भी सामने आ चुके हैं. दोनों चार दिसंबर को सात फेरे लेंगे.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.