Jawan डायरेक्टर एटली कुमार को नहीं पसंद 'पैन इंडिया' शब्द, बोले- 'फिल्म बिरादरी के एक पेशेवर...'
Advertisement
trendingNow12126410

Jawan डायरेक्टर एटली कुमार को नहीं पसंद 'पैन इंडिया' शब्द, बोले- 'फिल्म बिरादरी के एक पेशेवर...'

Atlee Kumar: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्देशक और शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान 'पैन इंडियन फिल्म्स' को लेकर अपनी बात रखी है और साथ ही खुलासा किया कि उनको 'पैन इंडियन फिल्म्स' क्यों पसंद नहीं है?

Jawan डायरेक्टर एटली कुमार को नहीं पसंद 'पैन इंडिया' शब्द

Atlee Kumar On Pan India Films: 'थेरी', 'मर्सल' और 'बिगिल' जैसी कई हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले साउथ इंजस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार ने पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को डायरेक्ट किया था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसने देशभर में 640.25 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ का कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं, ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी ये फिल्म पिछले साल सबसे ज्यादा देखने जाने वाली फिल्म बन गई थी. 

हाल ही में एक इवेंट के दौरान एटली ने इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि वो शाहरुख के बड़े फैन हैं और वो हमेशा से उनके साथ काम करना चाहते थे. ऐसे में SRK के साथ 'जवान' में काम करने के बाद उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो चुकी है. एलटी कुमार ने दोबारा उनके साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है. साल 2013 में साउथ फिल्म 'राजा जानी' के साथ अपने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने वाले डायरेक्टर एटली कुमार ने 'पैन इंडियन फिल्म्स' को लेकर भी खुलकर बात की. 

एटली कुमार को नहीं पसंद 'पैन इंडिया' शब्द

जब उनसे 'पैन इंडियन फिल्म्स' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'फिल्म बिरादरी के एक पेशेवर इंसान होने के नाते मुझे पैन इंडिया की दुनिया पसंद नहीं है. भारत एक है और विविधता में एकता एक है. भाषा केवल संचार का एक जरिया है'. डायरेक्टर ने आगे कहा, 'वो ज्ञान नहीं हैं. सभी फिल्में उदाहरण के लिए हर कोई देखता है, 'केजीएफ' सबसे बड़ी हिट है. 'केजीएफ' के बाद यश भारतीय सुपरस्टार हैं. अल्लू अर्जुन सर 'पुष्पा', विजय सर 'विल्लू' तो मुझे लगता है कि हम एक हैं'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Atlee Kumar (@atlee47)

अपनी फिल्म से एटली ने बनाई शानदार पहचान

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'हम कभी नहीं इसे पैन इंडिया फ़िल्में कहना पसंद है या क्रॉस ओवर सिनेमा, हम इसे भारतीय फिल्म, भारतीय फिल्म बिरादरी कहना पसंद करते हैं'. बता दें, एटली कुमार ने अपनी फिल्मों से ना केवल बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाया है, बल्कि अपनी जबरदस्त पहचान और कई पुरस्कार भी अपने नाम किए, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मांग वाले निर्देशकों में भी उभरकर सामने आए. फिलहाल, एटली इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. 

Trending news