'जीरो' के फ्लॉप होते ही शाहरुख ने लिया था 4 साल का ब्रेक, क्या थी वजह? बोले- 'ये बहुत अनप्रोफेशनल था..'
Advertisement
trendingNow12384593

'जीरो' के फ्लॉप होते ही शाहरुख ने लिया था 4 साल का ब्रेक, क्या थी वजह? बोले- 'ये बहुत अनप्रोफेशनल था..'

Shah Rukh Khan: हाल ही में शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड में एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' के बारे में बताया. वहीं, हाल में उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' की फ्लॉप के बाद अपने लंबे ब्रेक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी.

Shah Rukh Khan On His 4 Yeras Break

Shah Rukh Khan On His 4 Yeras Break: बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान ने पिछले साल 2023 की शुरुआत से लेकर अंत कर तीन बड़ी हिट फिल्में दी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन बटोरा और कई रिकॉर्ड तोड़े. हालांकि, इससे पहले शाहरुख बड़े पर्दे से गायब थे. पिछले साल जनवरी में बड़े पर्दे पर आई 'पठान' से पहले उनको साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रही थी. 

इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद शाहरुख ने 4 साल का लंबा ब्रेक लिया था, जिसको लेकर सुपरस्टार ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अपनी चुप्पी तोड़ी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नजर आई थीं. जहां शाहरुख को अपनी इस फिल्म से काफी सारी उम्मीदे थीं, वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी फ्लॉप हुई कि कई लोगों को लगा की सुपरस्टार ने अभिनय से कदम पीछे हट लिए हैं. 

क्यों लिया था शाहरुख ने 4 साल का ब्रेक? 

हालांकि, वैरायटी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने ये खुलासा करते हुए बताया कि ब्रेक लेने के उनके फैसले का फिल्म के प्रोफेशनल लक से कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने बात करते हुए बताया, 'मैं कमर्शियल सिनेमा के पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए इसे एज डिजर्व एज पॉसिबल बनाने की कोशिश करता हूं. हां, इसमें गाने, डांस, एक्शन, इमोशन होने चाहिए. लेकिन क्या हम कुछ नया कह सकते हैं? इसलिए, मैंने जो भी फिल्में की हैं, चाहे वो 'जब हैरी मेट सेजल' हो या 'जीरो' या वे फिल्में जो अच्छी नहीं चलीं'. 

आप भी कर रहे हॉरर-कॉमेडी सीरीज Wednesday के दूसरे सीजन का इंतजार, चलिए जानते हैं इस बार क्या होगा खास?

जो फिल्म नहीं चलीं वो है शाहरुख की पसंद 

शाहरुख ने बात करते हुए आगे कहा, 'जैसे 'फैन' मुझे लगा कि ये एक दिलचस्प और मजेदार फिल्म थी. मुझे वो फिल्म बहुत पसंद है. मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आने वाली फिल्में वो हैं जो अच्छी नहीं चलीं और मेरे पास इसके लिए एक कारण भी है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 4 साल का ब्रेक लेना उनकी फिल्मों की असफलता के कारण नहीं था. उन्होंने कहा, 'ये ब्रेक फिल्मों की वजह से नहीं था. मैंने हमेशा कहा है कि जिस दिन मुझे सुबह उठकर शूटिंग करने का मन नहीं करता, मैं काम नहीं करना चाहता'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x)

कुछ समय काम नहीं करमा चाहते थे सुपरस्टार

शाहरुख ने आगे बात करते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ये फिल्मों की असफलता के कारण नहीं था. मुझे जनवरी में एक फिल्म करनी थी और दिसंबर चल रहा था. मुझे लगा ये मेरे लिए बहुत ही अनप्रोफेशनल है. मैं बस उठा और मैंने कहा, 'मैं इस फिल्म की शूटिंग नहीं करना चाहता और मैंने नहीं की'. उन्होंने एक साल की छुट्टी लेने का फैसला किया. उन्होंने बताया, 'मैंने निर्माता को फोन किया और उससे कहा कि मैं एक साल तक काम नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता''.

बेटी सुहाना संग अलगी फिल्म में आएंगे नजर

शाहरुख ने बताया, 'निर्माता ने आगे कहा, 'आप एक मिनट भी काम किए बिना नहीं बैठते. इसलिए अगर आपको फिल्म पसंद नहीं आती है, तो मना कर दें, ये न बोलें कि आप एक साल तक काम नहीं कर सकते'. इसके बाद डेढ़ साल बाद उन्होंने फोन किया और कहा, 'मुझे वाकई हैरानी हुई कि आप सच में काम नहीं कर रहे हैं'. अपने फैसले पर बात करते हुए सुपरस्टार ने माना कि उनको एक्टिंग करने का मन नहीं था. बता दें, वे जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं. 

Trending news