'कोलकाता रेप मर्डर केस' पर जमकर भड़कीं शबाना आजमी, छेड़ा 'निर्भया कांड' का जिक्र; बोलीं- 'हमें सिलेक्टिव...'
Advertisement
trendingNow12405134

'कोलकाता रेप मर्डर केस' पर जमकर भड़कीं शबाना आजमी, छेड़ा 'निर्भया कांड' का जिक्र; बोलीं- 'हमें सिलेक्टिव...'

Shabana Azmi: 'कोलकाता रेप मर्डर केस' पर शबाना आजमी से पहले आलिया भट्ट ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, 'एक और क्रूर बलात्कार. ये एहसास होने का एक और दिन कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं'. उन्होंने भी इस मामले की निर्भया कांड से तुलना की थी. 

Shabana Azmi On Kolkata Rape and Murder Case

Shabana Azmi On Kolkata Rape and Murder Case: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने कोलकाता में हुए चौंकाने वाले बलात्कार और हत्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक्ट्रेस ने पुणे में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने आरजी कर अस्पताल की घटना को ‘बेहद खतरनाक’ बताया. उन्होंने कहा कि ‘पितृसत्ता को खत्म करने’ का समय आ गया है. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि ये देखना बेहद दुखद है कि 2012 की घटना के बाद कुछ भी नहीं बदला. 

शबाना ने कार्यक्रम के दौरान 'निर्भया कांड' का भी जिक्र किया. जानकारी के लिए बता दें कि 'निर्भया कांड' साल 2012 में हुआ था, जिस दौरान पूरा देश एकजुट हो गया था और ऐसा ही माहौल इस समय 'कोलकाता रेप मर्डर केस' में देखने को मिल रहा है. जिसने आम जनता के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शबाना आजमी ने कहा, 'ऐसी घटनाएं बेहद खतरनाक हैं. ये देखना शर्मनाक है कि 'निर्भया मामले' के दौरान 2012 में जस्टिस वर्मा समिति के गठन के बावजूद इस तरह की जघन्य हरकतें कम नहीं हुई हैं'. 

गुस्से से लाल हुईं शबाना आजमी

उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, 'हमें महिलाओं को वस्तु की तरह नहीं समझना चाहिए... हमें पितृसत्ता को खत्म करने की जरूरत है जो हमारे अंदर गहराई से जड़ें जमा चुकी है'. शबाना आजमी से पहले कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया. करीना कपूर खान और प्रीति जिंटा ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. करीना ने लिखा, '12 साल बाद भी वही कहानी, वही विरोध. लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं'. 

निर्देशक रंजीत के बाद दो बड़े मलयालम एक्टर्स के खिलाफ दर्ज हुई FIR, एक्ट्रेस ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

 प्रीति जिंटा-सामंथा रूथ ने भी जाहिर किया गुस्सा 

वहीं दूसरी ओर, प्रीति जिंटा ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले को 'दिल दहला देने वाला' और 'घृणित' बताया. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का समय आ गया है और आरोपियों को सख्त सजा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा सामंथा रूथ प्रभु ने भी बदलाव की अपील की और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'ये समय की मांग है और हम वाकई कुछ बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं'. 

'कोलकाता रेप मर्डर केस' पर बोले फिल्मी सितारे 

एक्ट्रेस ने कहा, 'ये समय की मांग है. मुझे उम्मीद है कि बदलाव जल्द ही आएगा'. आलिया भट्ट ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, 'एक और क्रूर बलात्कार. ये एहसास होने का एक और दिन कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं'. उन्होंने भी इस मामले की निर्भया कांड से तुलना की थी. साथ ही ऋतिक रोशन ने भी आरोपियों के लिए ‘कड़ी’ सज़ा की मांग की और एक्स पर लिखा, 'हां हमें एक ऐसे समाज में विकसित होने की जरूरत है जहां हम सभी समान रूप से सुरक्षित महसूस करें. लेकिन इसमें दशकों लगेंगे. उम्मीद है कि ये हमारे बेटे और बेटियों को संवेदनशील और सशक्त बनाने के साथ होगा'. 

Trending news