Sara Vicky Siddhivinayak: देर रात बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक पहुंचे सारा और विक्की कौशल, देखिए तस्वीरें
Sara और Vicky कौशल देर रात सिद्धिविनायक मंदिर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान दोनों भक्ति में लीन दिखे. इन तस्वीरों को सारा और विक्की ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
Trending Photos
)
Sara Vicky Siddhivinayak: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सिद्धिविनायक मंदिर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे. सिद्धिविनायक के दर्शन करने की तस्वीरों को सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. तस्वीरों में विक्की और सारा बप्पा के सामने हाथ जोड़े नजर आए. दोनों ने गले में पीले रंग का बप्पा के नाम का एक कपड़ा भी डाला हुआ है. इसके साथ ही माथे पर तिलक भी लगाया. इन दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
बप्पा का अशीर्वाद लेने पहुंचे सारा-विक्की
'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जिसके बाद सारा और विक्की कौशल मंगलमूर्ति का आशीर्वाद लेने देर रात सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. इन दोनों ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की हैx वो मंदिर परिसर के अंदर की है.
भक्ति में डूबे दिखे सितारे
तस्वीरे में विक्की सफेद रंग का कुर्ता और पायजामा पहने दिखे तो वहीं सारा अली खान सफेद रंग के सूट में नजर आईं. सारा ने बालों को ओपन किया हुआ है और सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है. इन तस्वीरों को सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'गणपति बप्पा मोरया. सभी कुछ के लिए आपको शुक्रिया.शुभ मंगल.' सारा के अलावा विक्की ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'मंगलमूर्ति मोरया!'
फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पांस
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ये फिल्म सोमवार तक 26 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. यानी कि ये बजट का आंकड़ा जल्द ही पार कर लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीबन 40 करोड़ है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी हफ्ते ये बजट निकालने में कामयाब हो जाएगी.