'मेरी हत्या कर दी जाती...' राजनीति में आने को लेकर ये क्या बोल गईं रवीना टंडन? पुराने Video ने फिर मचा दिया कोहराम
Advertisement
trendingNow12523279

'मेरी हत्या कर दी जाती...' राजनीति में आने को लेकर ये क्या बोल गईं रवीना टंडन? पुराने Video ने फिर मचा दिया कोहराम

बॉलीवुड के कई सितारे राजनीति में हैं. ऐसे में Raveena Tandon से भी राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने बातों ही बातों में राजनीति में आने को लेकर बात कह दी कि उनका बयान आग लगा रहा है. 

 

रवीना टंडन

Raveena Tandon on Politics: रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी बेबाकी की वजह से जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि राजनीति की दुनिया में वह कदम क्यों नहीं रख पाईं. ये वीडियो एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है. वहीं राजनीति में ना आने को लेकर एक्ट्रेस ने जो वजह बताई वो आपको चौंका देगी.

गलत काम नहीं होते बर्दाश्त
रवीना ने वीडियो में बताया कि ईमानदारी और गलत कामों को बर्दाश्त न कर पाने की उनकी आदत के कारण उनके राजनीति में बने रहना चैलेंजिंग हो जाता है. 'मैं जिस दिन राजनीति में आऊंगी तो मेरे इस व्यवहार की वजह से मुझे जल्द ही कोई गोली मार देगा.'

'मैं जानता हूं प्यार क्या होता है...' रश्मिका मंदाना संग अफेयर की खबरों के बीच बोले विजय देवरकोंडा

 

मेरी हत्या हो जाती
रवीना टंडन ने कहा- 'मैं सच को झूठ में नहीं बदल सकती. मेरे लिए यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि जो भी मुझे नापसंद होता है, वह मेरे चेहरे पर दिखता है और फिर मैं उसके लिए लड़ना शुरू कर देती हूं. आज की दुनिया में ईमानदारी शायद सबसे अच्छी नीति नहीं है. इसलिए जब भी कोई मुझसे राजनीति में शामिल होने के लिए कहता है तो मैं कहती हूं कि मैं आई तो बहुत जल्द मेरी हत्या कर दी जाएगी.'

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या का पोस्ट, फैमिली फोटो से गायब हुए अभिषेक बच्चन! बेटी और मां पर उड़ेला प्यार

 

रिजेक्ट कर चुकीं कई ऑफर
यह वीडियो साल 2022 का है, जो एक्स पर एक इंटरैक्टिव सेशन का है. उसमें यूजर्स ने उनसे सवाल किया कि क्या वह राजनीति में आ सकती हैं. इसके जवाब में उन्होंने यह बात कही? रवीना ने वीडियो में बताया कि एक समय ऐसा भी आया था, जब वह राजनीति में आने पर गंभीरता से विचार कर रही थीं. 'मोहरा' एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें पश्चिम बंगाल, पंजाब और मुंबई समेत देश के कई क्षेत्रों में राजनीतिक सीटों के लिए ऑफर मिले थे. हालांकि, उन्होंने उन प्रस्तावों को रिजेक्ट कर दिया.

 

 

 

'आजाद' में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें 1991 में हिट फिल्म 'पत्थर के फूल' से डेब्यू करने वाली इंडस्ट्री को 'मोहरा', 'दिलवाले', 'आतिश' समेत कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. वह पिछली बार 'पटना शुक्ला' में एक वकील की भूमिका में नजर आई थीं. रवीना की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. राशा अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'आजाद' में लीड रोल में नजर आएंगी. राशा के अगेंस्ट अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे.

 

 

इनपुट-एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

 

Trending news