'हुनर का कोई जेंडर नहीं होता...', रणवीर सिंह के डांस वीडियो के साथ करण जौहर ने कही हिलाकर रख देने वाली बात
Advertisement
trendingNow12521446

'हुनर का कोई जेंडर नहीं होता...', रणवीर सिंह के डांस वीडियो के साथ करण जौहर ने कही हिलाकर रख देने वाली बात

'इंटरनेशनल मेन्स डे' के मौके पर करण जौहर ने दमदार पोस्ट लिखा जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देगा. उन्होंने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के रणवीर सिंह के डांस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी बात रखी.

 

रणवीर सिंह के डांस वीडियो के साथ करण जौहर ने कही हिलाकर रख देने वाली बात

'इंटरनेशनल मेन्स डे' के मौके पर करण जौहर ने रणवीर सिंह के डांस वीडियो के साथ लंबा पोस्ट लिखा. जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के डांस सीक्वेंस का एक क्लिप शेयर किया. उन्होंने इस पोस्ट में समझाया कि कैसे हुनर का कोई जेंडर नहीं होता. उनका ये पोस्ट लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. चलिए दिखाते हैं.

इस क्लिप में रणवीर सिंह 'डोला रे डोला' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार को फिल्म मेकर ने इंस्टाग्राम पर रणवीर की एक शानदार परफॉर्मेंस वाली वीडियो पोस्ट की. वीडियो के साथ लिखे नोट में जेंडर और कला को लेकर गंभीर बात कही.

कैसे आदमियों के लिए डेडिकेट करते हैं इस दिन को
उन्होंने लिखा, 'यह उन पुरुषों को समर्पित किया जो फेमनिज्म के हिमायती हैं. वे महिलाओं और मानवता के लिए दयावान समाज की वकालत करते हैं. हुनर का कोई जेंडर नहीं होता. आज का दिन हमारे समाज के असली एमवीपी (मोस्ट वैल्यूएबल प्रोफेशनल्स) को समर्पित है. लेकिन किसी भी पुरुष के लिए नहीं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

उन्होंने आगे कहा, “ यह मंच पर 'डोला रे डोला' पर दिल खोलकर नाचना हो सकता है, अपनी भीतरी माधुरी और ऐश्वर्या को दिखाना हो सकता है या मैदान पर गेंद को पार्क के बाहर मारने के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करना हो सकता है. यह कुछ भी हो सकता है. यह वही कदम हो सकता है जो हमारे समाज को एक ऐसी जगह बनाता है जहां कई लोग अगले एमवीपी बनने के लिए आगे बढ़ेंगे.''

रणवीर सिंह का डांस वीडियो
वीडियो में शेयर किया गया डांस सीन करण जौहर की फिल्‍म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' से है, जहां वह रणवीर ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के ब्लॉकबस्टर नंबर 'डोला रे डोला' पर परफॉर्म करते दिख रहे है.

5 सबसे खतरनाक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, जिन्हें देख उखड़ने लगेंगी सांसें, 360° घूम जाएगा दिमाग, फिर भी आंखें गड़ाए देखते रहेंगे

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने खुलासा किया कि रणवीर इस सीक्वेंस को फिल्माने से पहले काफी परेशान थे. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मैंने रणवीर के लिए घुंघरू बांधे थे और उन्हें थोड़ा क्रैश कोर्स कराया था." यह सीन फिल्म के सबसे चर्चित पलों में से एक बन गया.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news