अल्लू अर्जुन के एक और फैन की मौत, 'पुष्पा 2' देखने गया थिएटर लेकिन मिली लाश
Advertisement
trendingNow12553743

अल्लू अर्जुन के एक और फैन की मौत, 'पुष्पा 2' देखने गया थिएटर लेकिन मिली लाश


पुष्पा 2 देखने गए दूसरे फैन की मौत हो गई है. ये मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिख रहा है. पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

पुष्पा 2 मौत

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. वहीं दूसरी ओर फैन की मौत का मामला अब तक शांत नहीं हुआ था कि अब दूसरी फैन की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है. 4 दिसंबर को एक महिला की मौत के करीब एक हफ्ते बाद 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में दूसरे फैन की मौत हो गई है. सोमवार को मैटिनी शो के दौरान आंध्र प्रदेश में 35 साल का व्यक्ति मृत पाया गया है. जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कल्याणदुर्गम के डीएसपी रवि बाबू ने पीटीआई को बताया कि 35 वर्षीय हरिजन मधानप्पा को सोमवार शाम करीब 6 बजे थिएटर के सफाई कर्मचारियों ने मृत पाया. वह दोपहर करीब 2:30 बजे रायदुर्गम में नशे की हालत में फिल्म का मैटिनी शो देखने गया था. पुलिस अभी भी उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही है.

पुष्पा 2 देखने गए फैन की मौत
पुलिस ने फैन की मौत पर बयान जारी करते हुए बताया कि अभी तक कुछ भी साफ नहीं है कि मृतक की मौत कब हुई और कैसे हुई. मृतक चार बच्चों का पिता है. उन्हें शराब की लत थी. वह नशे की हालत में ही थिएटर आया था. इतना ही नहीं, थिएटर के अंदर भी शराब पी थी. पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है.

पहले भी हुई थी एक की मौत
इससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने के चलते एक महिला की मौत हो गई थी तो उसका बेटा घायल हो गया था. इस मामले में पुष्पा 2 के मेकर्स ने बयान जारी किया और मृतक के परिवार की मदद का आश्वासन दिया.

'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ की घटना पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, मृतक के परिवार की मदद के लिए आए आगे

 

25 लाख देने का ऐलान
फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार ने माफी भी मांगी. साथ ही पूरी घटना के बारे में बताया. इसके अलावा 25 लाख रुपये भी अल्लू अर्जुन ने देने का ऐलान किया था.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news