Allu Arjun: बीते दिन शुक्रवार को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामला उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत से जुड़ा है. अब इस केस में एक बड़ा अपडेट आ रहा है. एक्टर जेल से रिहा हो चुके हैं.
Trending Photos
Allu Arjun Released From Jail: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार, 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उसी दिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने भी एक्टर को अंतरिम जमानत दे दी. इससे पहले, एक लोकल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. ये मामला उनकी 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' से जुड़ा है, जिसका 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर के दौरान वहां मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी.
हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी उनको एक रात जेल में बितानी पड़ी. अब उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो घर कब लौटेंगे? जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो उनके फैंस को भी राहत दे सकता है. उनको जेल से रिहा कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद की जेल में अल्लू अर्जुन को रात इसलिए बितानी पड़ी, क्योंकि उनके जमानत दस्तावेज में देरी हुई. अतिरिक्त डीसीपी टास्क फोर्स श्रीनिवास राव ने ये जानकारी एएनआई को दी है. इस दौरान एक्टर के फैंस ने जेल के बाहर प्रदर्शन कर उनकी रिहाई की मांग की.
#WATCH | Telangana: Allu Aravind, film producer and father of Allu Arjun arrives at Chanchalguda Central Jail in Hyderabad; Allu Arjun will be released today between 7-8 am, as per his lawyer
Allu Arjun was taken to Chanchalguda Central Jail yesterday after a Court sent him to a… pic.twitter.com/9ywigz6drl
— ANI (@ANI) December 14, 2024
शनिवार को रिहा हुए अल्लू अर्जुन
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने हैदराबाद जेल अधिकारियों पर तेलंगाना हाईकोर्ट द्वारा ग्रांट बेल के आदेश का पालन न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'हाईकोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को तुरंत रिहाई के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद रिहाई नहीं हो रही है'. रेड्डी ने बताया था कि उनको शनिवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच हैदराबाद जेल से रिहा किया जा सकता है और 7 बजने से पहले ही उनको रिहा कर दिया गया है. अल्लू अर्जुन को पहले निचली अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. बाद में हाईकोर्ट ने 50,000 रुपये के बेल पर अंतरिम जमानत दी.
अल्लू अर्जुन गिरफ्तार! फ्लावर वाली टी-शर्ट पहने चाय पी, पत्नी को किस किया फिर... देखें VIDEO
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun's father-in-law Kancharla Chandrasekhar Reddy arrives at Chanchalguda Central Jail in Hyderabad; Allu Arjun will be released today between 7-8 am, as per his lawyer. pic.twitter.com/y5pDmjG884
— ANI (@ANI) December 14, 2024
4 दिसंबर को हुआ था हादसा
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई घटना में एक्टर की मौजूदगी के चलते 34 साल की रेवती की मौत और उनके 8 साल के बेटे को काफी चोटें आई थीं, जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन की गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलकर भीड़ को उकसाने की वजह से हालात बिगड़े. पुलिस ने बताया, 'उनकी टीम को भीड़ के बारे में पहले ही बताया गया था, लेकिन एक्टर ने थिएटर में 2 घंटे बिताए, जिससे ये दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ'. बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.