कोरोना काल में भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ताबड़तोड़ कमाई की है, तभी को वो फोर्ब्स के सबसे अमीर सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं. वे इकलौते भारतीय सेलेब हैं, जिसने इस लिस्ट में जगह बनाई है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं. अक्षय कुमार इस लिस्ट में 52वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक 2020 में अक्षय कुमार ने 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई की. भारतीय रुयये के अनुसार उन्होंने लगभग 365 करोड़ रूपये की कमाई की है.
वैसे ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले साल अक्षय ने 444 करोड़ की कमाई के साथ 51वां स्थान हासिल किया था. इस साल उनकी कमाई कम रही है और वे एक पायदान नीचे खिसक गए हैं. इस साल उनकी कमाई 88 करोड़ रूपये घट चुकी है, लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी की ऐसा होने के बाद भी खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) ने जैकी चैन से लेकर जेनिफर लोपेज जैसे स्टार्स को काफी पीछे छोड़ दिया है.
बता दें, अगस्त 2020 में फोबर्स (Forbes) ने सबसे अमीर एक्टर्स (Riches) की लिस्ट भी जारी की थी. इस लिस्ट में भी अक्षय ने (Akshay Kumar) अपनी जगह बनाई थी और वे पूरी दुनिया में 6वें स्थान पर थे.
बता दें, साल 2020 में अक्षय कुमार की केवल एक ही फिल्म रिलीज हुई थी. इससे उन्होंने 50 मिलियन की कमाई की है. इसके साथ ही अक्षय कुमार के पास कई ब्रांड्स के एड्स के साथ-साथ सरकारी एड्स भी हैं. इसी के चलते अक्षय (Akshay Kumar) की कमाई बाकी एक्टर्स की तुलना में काफी ज्यादा रही.
साल 2021 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काफी व्यस्त रहने वाले हैं. अगले साल उनकी एक, दो नहीं बल्कि पूरी छह फिल्में आने वाली हैं. इनमें सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, अतरंगी रे, रक्षाबंधन, राम सेतु, बेल बॉटम जैसी फिल्में शामिल हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं अमरीकी मॉडल काईली जेनर (kylie jenner), जिन्होंने लगभग 4350 करोड़ रूपये की कमाई की है. अमरीकी रैपर कान्ये वेस्ट दूसरे नंबर पर हैं. इन्होंने भी इस साल 1250 करोड़ की कमाई की है. वहीं टेनिस स्टार रोजर फेडरर 750 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इन सब से अक्षय कुमार काफी पीछे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़