Trending Photos
Fahad Mustafa Trolled Brutally: पाकिस्तानी एक्टर को बॉलीवुड स्टार गोविंदा की तारीफ करना काफी महंगा पड़ रहा है. दरअसल दुबई (Dubai) में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अवॉर्ड फंक्शन में कुछ ऐसा हुआ जो पाकिस्तान के कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. पाकिस्तान (Pakistan) में अब इसी फंक्शन के एक वीडियो को लेकर हंगामा हो रहा है.
गोविंदा पर कही थी ये बात
स्टेज पर खड़े होकर फहाद (Fahad Mustafa) ने गोविंदा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गोविंदा को देखकर ही एक्टिंग करना शुरू किया था. इसके बाद एक्टर ने गोविंदा (Govinda) के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद भी लिया. गोविंदा ने भी एक्टर को गले लगाया. लेकिन ये बात पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथियों को बुरी लग गई.
कट्टरपंथियों ने सुनाई खरी-खोटी
कट्टरपंथियों ने इस हरकत को इस्लाम के खिलाफ (Anti Islam) बता दिया. इन लोगों का कहना है कि एक मुसलमान होकर किसी के आगे झुकना और पैर छूना ठीक नहीं है. इस वीडियो के वायरल (Viral) होने के बाद फहाद पर कई लोग गुस्सा करते नजर आए. कोई कहता दिखाई दिया कि वो मुसलमान (Muslim) कहने के लायक नहीं हैं तो किसी ने कहा कि मुसलमान ऐसा नहीं करते हैं. वहीं एक और यूजर कहता है कि अपना धर्म (Religion) छोड़कर उनका अपना लो.
पाकिस्तान में जमकर हो रहा विरोध
पाकिस्तान में गोविंदा के पैर छूने पर फहाद के खिलाफ विरोध (Trolled) दर्ज किया जा रहा है. फहाद ने अपनी स्पीच में गोविंदा की तारीफ करने के अलावा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एक्टिंग की भी तारीफ की थी. साथ ही फहाद मुस्तफा ने कहा था कि वो चाहते हैं पाकिस्तान और इंडिया (India) फिर से एक हो और अच्छा अच्छा काम करे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर