आंखों में डर, चेहरे पर परेशानी... इजरायल से इस हाल में मुंबई पहुंचीं नुसरत भरूचा
Advertisement
trendingNow11905914

आंखों में डर, चेहरे पर परेशानी... इजरायल से इस हाल में मुंबई पहुंचीं नुसरत भरूचा

Nushrratt Bharuccha सुरक्षित इंडिया वापस लौट आई हैं. एक्ट्रेस का मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आईं.

नुसरत भरूचा वापस लौटीं इंडिया

Nushrratt Bharuccha Back India: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इंडिया वापस लौट आई हैं. एक्ट्रेस का मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आईं. नुसरत का ये वीडियो देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया है. नुसरत इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बिगड़ी स्थिति की वजह से इजरायल में फंस गई थीं. जिसके बाद वो एंबेसी की मदद से सुरक्षित भारत वापस लौटीं.

वायरल हो गया वीडियो
इस वायरल वीडियो में नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) लाइट पर्पल कलर का टॉप और पजामा पहने हुई हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी परेशान नजर आ रही हैं. वहीं चेहरे को देखकर एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल भी नजर आईं. एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखते ही पैपराजी लगातार उनकी फोटोज क्लिक करने लगे. हालांकि एक्ट्रेस के चेहरे पर इंडिया वापस लौटते ही कहीं ना कहीं सुकून भी नजर आया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

 

टीम ने रिलीज किया था ऑफिशियल स्टेटमेंट
कुछ वक्त पहले ही नुसरत (Nushrratt Bharuccha) की टीम ने आधिकारिक स्टेटमेंट रिलीज किया था. जिसमें बताया था कि एंबेसी की मदद से कॉन्टेक्ट हो गया है और उन्हें सुरक्षित वापस घर लाया जा रहा है. डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिलने की वजह से कनेक्टिंग फ्लाइट से वह घर लौट रही हैं. 

इजरायल में फंसी थीं एक्ट्रेस
दरअसल, नुसरत भरूचा 'हाइफा इंटरनेशनल' फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इजरायल गई थीं. फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होना था. लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच वॉर जैसे हालातों ने चीजों को बिगाड़ दिया था. जिसके बाद एक्ट्रेस जैसे तैस इंडिया वापस सुरक्षित लौटीं.

 

 

इन फिल्मों में आ चुकीं नजर

नुसरत भरूचा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन फिल्मों में 'कल किसने देखा', 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू की टीटू की स्वीटी', 'मरजावां', 'छलांग', 'अजीब दास्तानें', 'छोरी', 'जनहित में जारी', 'सेल्फी' और 'तू झूठी मैं मक्कार' शामिल है.

 

 

Trending news