Kiara Sidharth Wedding Celebration: फूलों की सजावट, खूब हो रहा नाच-गाना, ऐसा है सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर का नजारा
Suryagarh Palace Inside Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में जोरों शोरों से चल रही हैं. सारे इंतजार पूरे हैं और मेहमानों का स्वागत पूरे ट्रेडिशनल अंदाज में किया जा रहा है. पैलेस के अंदर की वीडियो अब सामने आ गई है.
Trending Photos

Sidharth Malhotra Kiara Advani wedding Inside Video: जैसलमेर के एयरपोर्ट से लेकर सूर्यगढ़ पैलेस तक मीडिया का जमावड़ा है. इस हाई प्रोफाइल शादी को खूब कवर किया जा रहा है. बस अब लोगों को इंतजार है कियारा सिद्धार्थ के वेडिंग वेन्यू की इनसाइड फुटेज का जो अब सामने आ गई है. सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर क्या चल रहा है और किस तरह की तैयारियां हैं वो इस वीडियो में साफ पता चल रहा है. पैलेस को अंदर से दुल्हन की तरह सजाया गया है तो साथ ही खूब नाच गाना भी चल रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रही है.