Lal Singh Chadda Boycott: लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की मुहिम के पीछे सिर्फ आमिर खान कारण नहीं हैं. कई लोग करीना कपूर खान से भी उनके एक बयान से नाराज हैं. अब करीना ने अपील की है कि उनकी फिल्म का बायकॉट न करें.
Trending Photos
Kareena Kapoor On Boycott: फिल्म लाल सिंह चड्ढा के कमजोर न बॉक्स ऑफिस तीजों के बाद करीना कपूर खान भी हैरान हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके बायकॉट का अभियान चल रहा था, लेकिन तब करीना ने उन सवालों पर था कि इन बातों को नजरअंदाज करना चाहिए. ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं निकलता. लेकिन लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुए दो ही दिन हुए हैं और करीना के सुर बदल गए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में लोगों से कहा है कि प्लीज मेरी फिल्म का बायकॉट मत करो. हालांकि वह अब भी यह मानने को तैयार नहीं है कि इस बायकॉट का कोई बड़ा असर फिल्म पर है. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा कि लाल सिंह चड्ढा का विरोध करने वाले सिर्फ एक फीसदी लोग हैं, वह भी सोशल मीडिया पर.
लोग क्यों नाराज
करीना कपूर ने लोग बहुत नाराज हैं. लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की मुहिम आमिर के साथ-साथ करीना की वजह से भी चल रही है. कुछ साल पहले एक मीडिया इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि यह सच है कि लोग ही फिल्मी सितारों को बनाते हैं, नेपोटिज्म से बने सितारों को भी लोग ही बनाते हैं क्योंकि उनकी फिल्म देखने जाते हैं. तो मत जाओ. कोई आपको फिल्म देखने के लिए जबर्दस्ती नहीं करता. करीना की इस बात पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और उनकी यह बात आज तक नहीं भूले हैं. लेकिन अब करीना को समझ आ रहा है कि लोगों की नाराजगी काफी गंभीर है और वे उनकी फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं.
अब कहा, जाकर फिल्म देखें
नए इंटरव्यू में अब करीना ने कहा है कि मैं चाहती हूं कि लोग सिनेमाघर में जाकर मुझे और आमिर खान को देखें. तीन साल लंबे समय बाद हम आए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है, ‘प्लीज इस फिल्म का बायकॉट ना करें.’ हालांकि इसके पीछे भी उन्होंने तर्क दिया कि फिल्म के बायकॉट का मतलब है कि आप अच्छे सिनेमा का बायकॉट कर रहे हैं. इस फिल्म से जुड़े ढाई सौ लोगों ने ढाई साल तक इस पर मेहनत की है. करीना ने कहा कि मैं अपनी आलोचना को सुनती-पढ़ती हूं और उसे समझने की कोशिश करती हूं. लेकिन मुझे तब अच्छा नहीं लगता जब कोई आलोचना करते हुए पर्नसल हो जाता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर