वो मूवी जिसमें 'गे' बने थे शाहरुख खान, लुक देखकर खा जाएंगे गच्चा, फिल्म ने जीते थे 2 नेशनल अवॉर्ड
Advertisement
trendingNow12423370

वो मूवी जिसमें 'गे' बने थे शाहरुख खान, लुक देखकर खा जाएंगे गच्चा, फिल्म ने जीते थे 2 नेशनल अवॉर्ड

In Which Annie Gives It Those Ones Movie: वैसे तो शाहरुख खान ने ढेर सारी फिल्मों में अभिनय किया है. 3 दशक का लंबा करियर रहा है. मगर क्या आपने उनके वो फिल्म देखी है जिसमें उन्होंने गे की भूमिका निभाई थी. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.

 

वो मूवी जिसमें 'गे' बने थे शाहरुख खा

शाहरुख खान की आपने एक्शन फिल्में और रोमांटिक फिल्में तो खूब देखी होंगी. उनके टीवी शो भी देखे होंगे लेकिन क्या आपने शाहरुख खान की वो फिल्म देखी है जिसमें वह 'गे' बने थे. जी हां, करियर में किंग खान ने इस तरह के भूमिका भी निभाई हैं. हिंदी सिनेमा में बहुत ही साधारण तरीके से शुरुआत करने वाले एक्टर ने शुरुआत में खूब छोटे छोटे रोल किए थे लेकिन आज वह 'बॉलीवुड का बादशाह' है. चलिए उनकी इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

मौजूदा दौर में जिस एक्टर के सितारे चमक रहें है उसके जीवन में एक समय ऐसा था, जब किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने में उसने गुरेज नहीं किया. कई अलग-अलग भूमिका निभाई. आपको जानकर हैरानी होगी कि किंग खान ने असल में हिंदी से नहीं, बल्कि अंग्रेजी भाषा में बनी एक फिल्म से अपने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था.

किस फिल्म में शाहरुख खान बने थे गे
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ये क्लिप है In Which Annie Gives It Those Ones फिल्म की जिसमें किंग खान एक समलैंगिक किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म एक आदर्शवादी छात्र आनंद ग्रोवर/एनी (अर्जुन रैना) की कहानी है, जो पढ़ाई करने के बजाय भारत की समस्याओं के लिए काल्पनिक समाधान के बारे में सोचना पसंद करता है.

इस फिल्म में थे मनोज बाजपेयी भी
यहां तक ​​कि अरुंधति को भी आनंद की प्रेमिका बोहेमियन राधा की भूमिका में दिखाया गया है. इसमें रोशन सेठ, ऋतुराज सिंह और चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी भी नजर आए थे.

फिल्म ने जीते थे अवॉर्ड्स
अरुंधति के एक्स हसबैंड प्रदीप किशन द्वारा निर्देशित 'इन विच ऐनी गिव्स इट टू दोज वन्स को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. एक इसकी स्क्रीन प्ले के लिए जो रॉय को मिला और दूसरा 'सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश फीचर फिल्म' के लिए जो प्रदीप को मिला.

शाहरुख खान के टीवी शोज
यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी, इसमें दिल्ली में 1970 के दशक के अंत में छात्र जीवन की झलक मिलती है. वैसे शाहरुख ने मनोरंजन की दुनिया में इससे एक साल पहले ही कदम रख दिया था. फेमस टीवी सीरियल 'फौजी' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कई अन्य टीवी सीरियल में दिखें जिसमें 'उम्मीद' और 'वागले की दुनिया' और अजीज मिर्जा की 'सर्कस' शामिल है.

दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जिसका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है नाम दर्ज, डूब गए थे ₹8,81,60,83,10 करोड़, रोए थे मेकर्स ने खून के आंसू

बिजनेस भी
आज, शाहरुख खान दुनिया के सबसे बड़े एक्टर तो बिजनेसमैन भी बन चुके हैं.  एक्टिंग से अलग उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे कई व्यवसायों से उनकी कमाई और बढ़ जाती है.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news