Sunny Deol की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, सालों तक छुपाई शादी; वाइफ हैं बेहद सिंपल!
Advertisement

Sunny Deol की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, सालों तक छुपाई शादी; वाइफ हैं बेहद सिंपल!

Gadar 2 में 'तारा सिंह' की भूमिका निभाने वाले एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को 'सकीना' यानी अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के साथ देखने के लिए तो सभी लोग बेताब हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी की रियल लाइफ लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है? आइए सनी देओल की पत्नी पूजा देओल के बारे में और जानते हैं...

Sunny Deol की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, सालों तक छुपाई शादी; वाइफ हैं बेहद सिंपल!

Sunny Deol Wife Name Pooja Deol Photo: धर्मेन्द्र (Dharmendra) के बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. 'गदर', 'यमला पगला दीवाना' और 'दामिनी' जैसी कई सारी फिल्में करने वाले एक्टर सनी देओल अब 'गदर' के दूसरे पार्ट, 'गदर 2' (Gadar 2) के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. सनी देओल इस फिल्म में 'तारा सिंह' का किरदार निभा रहे हैं और उनके सामने एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) हैं जो उनकी पत्नी, 'सकीना' के रोल में नजर आएंगी. इन दोनों की केमिस्ट्री को दोबारा देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर सनी देओल और उनकी पत्नी भी काफी रोमांटिक हैं? सनी देओल और उनकी पत्नी पूजा देओल (Sunny Deol Wife Pooja Deol) की लव स्टोरी काफी रोमांचक रही है और ये स्टारवाइफ हमहस ही लाइमलाइट से दूर रही हैं. आइए सनी देओल की लव स्टोरी और उनकी पत्नी पूजा के बारे में जानते हैं... 

Sunny Deol ने सालों तक छुपाई अपनी शादी!

आपको शायद इस बारे में पता न हो कि सनी देओल ने अपनी शादी को कई सालों तक एक सीक्रेट रखा था. 1984 में सनी और पूजा की शादी हुई थी और इसे छुपाये रखने के लिए पूजा कई सालों तक इंग्लैंड में ही रही थीं. बता दें कि सनी ने भी इस बारे में किसी को नहीं बताया था. आज भी उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहकर परिवार को संभालना पसंद करती हैं. 

बेहद सिंपल हैं सनी देओल की पत्नी Pooja Deol 

आपको बता दें कि सनी देओल की पत्नी पूजा देओल का असली नाम लिंडा देओल (Pooja Deol Real Name Linda Deol) है, उनके पिता भारतीय और उनकी मां ब्रिटिश थीं. पेशे से पूजा देओल एक राइटर हैं और उन्होंने सनी की कई फिल्मों की स्टोरी और स्क्रीनप्ले भी लिखा है. कहते हैं कि फिल्म 'यमला पगला दीवाना' का स्क्रीनप्ले पूजा देओल ने ही को-राइट किया है लेकिन उन्हें कभी इसका क्रेडिट नहीं मिला. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news