Dilip Kumar Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी महीने में दूसरी बार दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर लिक्विड इकट्ठा हो गया था, ट्रीटमेंट के बाद लिक्विड को निकाला गया था, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस दौरान दिग्गज अभिनेता के परिवार की तरफ से हिदायत भी दी गई थी कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
दरअसल जून के पहले हफ्ते की शुरुआती दिनों में ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यह जानकारी खुद उनके ट्विटर हैंडल से साझा की गई थी. उनके फैंस इस खबर से परेशान हो गए थे. इसी बीच दिलीप कुमार की मौत की अफवाहों ने फैंस की धड़कनें और तेज कर दीं. व्हाट्सएप पर ऐसी अनरगल खबरों का आना शुरू हो गया था. ऐसे में सायरा बानो (Saira Banu) ने बयान जारी कर न सिर्फ लोगों की चिंताएं दूर की, बल्कि लोगों को एक हिदायत भी दी.
यह भी पढ़ें; बॉयफ्रेंड की डेड बॉडी से निकाला स्पर्म, प्रेग्नेंट हो गई गर्लफ्रेंड
दिलीप कुमार (Dilip Kumar Tweet) के ट्विटर हैंडल से एक हेल्थ अपडेट साझा किया गया था. ट्वीट में लिखा गया, 'व्हाट्सएप के फॉर्वर्ड मैसेजेस पर विश्वास न करें. दिलीप साहब की हालत स्थिर है. आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं का शुक्रिया. डॉक्टर्स के अनुसार वो दो-तीन दिन में घर आ जाएंगे.' इस मैसेज को देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली.
LIVE TV