पुष्पा 2 भगदड़ केस: क्या संध्या थिएटर आने से पहले अल्लू अर्जुन ने पुलिस को बताया था? पर्चा लीक
Advertisement
trendingNow12557302

पुष्पा 2 भगदड़ केस: क्या संध्या थिएटर आने से पहले अल्लू अर्जुन ने पुलिस को बताया था? पर्चा लीक

अल्लू अर्जुन को जमानत बेशक मिल गई है लेकिन अभी भी भगदड़ केस में ये सवाल घूम रहा है कि क्या एक्टर ने संध्या थिएटर जाने से पहले पुलिस को जानकारी दी थी? इसी को लेकर एक परमिशन लेटर वायरल हो रहा है. चलिए दिखाते हैं.

अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर केस

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ का मामला 13 दिसंबर को काफी गरम हो गया. सनसनी तब मच गई जब हैदराबाद में चिक्कड़पल्ली पुलिस पुष्पाराज अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने पहुंची. शुक्रवार को सारा दिन खूब हलचल रही. पहले एक्टर को गिरफ्तार किया गया और फिर लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लेकिन इस पूरे केस में अल्लू अर्जुन को राहत मिली हाईकोर्ट से. जहां शाम होते होते उन्हें अंतरिम बेल मिल गई. इस पूरी बहस में एक सवाल बार बार घूम रहा है कि आखिर अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर में जाने से पहले क्या पुलिस को सूचना दी थी? अगर हां तो क्या पुलिस सुरक्षा देने में फेल रही? या अल्लू अर्जुन बिना पुलिस को जानकारी दिए 4 दिसंबर को थिएटर पहुंच गए?

इन सवालों के बीच संध्या थिएटर मैनेजर का एक परमिशन लेटर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लीक हुए इस पर्चे में पुलिस की परमिशन ली हुई दिखाई गई है कि वह 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग रख रहे हैं. कई वीआईपी गेस्ट भी शामिल हो सकते हैं.  संध्या थियेटर मैनेजमेंट ने दावा किया है कि उन्होंने एक्टर अल्लू अर्जुन के पुष्पा-2 के प्रीमियर से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. इसके बावजूद, पुलिस ने इंतजाम नहीं किए.

अल्लू अर्जुन को मिली थी पुलिस की परमिशन?

fallback
सोशल मीडिया पर लीक हुए इस पर्चे में दावा किया जा रहा है कि ये संध्या थिएटर मैनेजमेंट का है. जिन्होंने कार्यक्रम से दो दिन पहले 2 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस को स्क्रीनिंग की जानकारी दी थी. इस पर्चे में दावा किया गया है, 'हम पुलिस बंदोबस्त की अनुमति चाहते हैं. पुष्पा 2 की रिलीज 4 दिसंबर के संदर्भ में. क्योंकि यहां हैवी फैंस क्राउड हो सकता है.  इस दौरान हीरो, हीरोइन और वीआईपी व प्रोडक्शन यूनिट फिल्म देखने के लिए आ सकते हैं.'

क्या है लीक पर्चे में
आगे लिखा गया है, 'हम मैथ्री फिल्म्स की पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और कई सितारे हैं. 4 दिसंबर 2024 को रात 9.30 और पांच दिसंबर को चार शोज होने हैं. हम शुक्रगुजार रहेंगे पुलिस सुरक्षा के. धन्यवाद संध्या सिने इंटरप्राइज.'

Explainer: भगदड़ में महिला की मौत से FIR और 25 लाख रुपये तक, अल्लू अर्जुन केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

 

कोर्ट में भी इसी बात पर हुई बहस
अभी इस पर्चे के सही या झूठे होने की सत्यता की जांच नहीं हो पाई है. अभिनेता के थिएटर पहुंचने के सवाल को लेकर शुक्रवार को तेलंगाना हाईकोर्ट में भी काफी बहस हुई. अल्लू अर्जुन के वकील का कहना था कि उन्होंने 2 दिसंबर को पुलिस से इस बारे में परमिशन ली थी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news