श्रीदेवी थी फिल्म की हीरोइन तो बोनी कपूर लगा बैठे थे सब कुछ दांव पर, कर्ज में डूबे तो पत्नी मोना सौरी ने किया था ये काम
Advertisement

श्रीदेवी थी फिल्म की हीरोइन तो बोनी कपूर लगा बैठे थे सब कुछ दांव पर, कर्ज में डूबे तो पत्नी मोना सौरी ने किया था ये काम

Boney Kapoor Interview: बोनी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मोना शौरी को लेकर भी खुलकर बात की और बताया कि उनके साथ वो कैसा रिश्ता शेयर करते थे.  

श्रीदेवी थी फिल्म की हीरोइन तो बोनी कपूर लगा बैठे थे सब कुछ दांव पर, कर्ज में डूबे तो पत्नी मोना सौरी ने किया था ये काम

Boney Kapoor and Mona Shourie: बोनी कपूर एक जाने माने प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं लेकिन फिल्मों के अलावा वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. शादीशुदा होते हुए भी श्रीदेवी (Sridevi) से प्यार किया और फिर पहली पत्नी को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी कर ली. यही वजह रही कि कई सालों तक बोनी कपूर (Boney Kapoor) का उनके बच्चों अर्जुन और अंशुला से भी रिश्ता खराब रहा. हाल ही में द न्यू इंडियन को दि एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर पर्सनल लाइफ पर बात की. इस दौरान उन्होंने श्रीदेवी संग अपने रिश्ते पर ही नहीं बल्कि पत्नी मोना शौरी (Mona Shourie) को भी याद किया. 

पहली पत्नी से सुलझे हुए थे रिश्ते
ये बात खुद बोनी कपूर ने मानी की मोना शौरी के साथ वो काफी सुलझे हुए रिश्ते में थे और उनसे हर बात शेयर करते थे. एक किस्से का जिक्र करते हुए बोनी ने बताया था कि जब उन्होंने श्रीदेवी को लेकर रूप की रानी चोरों का राजा बनाई तो उस फिल्म को लेकर वो श्योर थे लिहाजा उस पर उन्होंने बड़ा दांव खेला और अपना सब कुछ फिल्म बनाने में लगा दिया. यहां तक कि मार्केट से भी पैसा उठा लिया लेकिन हुआ ये कि फिल्म फ्लॉप हो गई. वो भी इस तरह कि बोनी कपूर का बाल-बाल तक कर्जे में डूब गया था. उस वक्त उनकी पत्नी मोना शौरी ही थीं जो मन्नत मांगने सिद्धिविनायक तक नंग पैर गईं.      

fallback

श्रीदेवी की खातिर ही मोना को दिया था तलाक
अब ये बात भी जगजाहिर है कि बोनी कपूर शुरू से ही श्रीदेवी को पसंद करते थे और उन्होंने उन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस देकर सबसे महंगी एक्ट्रेस बनाया. वहीं एक वक्त ऐसा भी आया कि बोनी ने इतना प्यार करने वाली पत्नी मोना को छोड़कर श्रीदेवी को दुल्हन बनाने का फैसला लिया. कहा जाता है कि बोनी के इस धोखे से मोना टूट गई थीं. तो वहीं बच्चों पर भी काफी बुरा असर पड़ा. क्योंकि उनका बचपन उनसे छिन गया था. मोना शौरी को बाद में कैंसर हुआ और उसी से जूझते हुए उनकी मौत हो गई थी.   

Trending news