गिफ्ट हो तो ऐसा, Athiya-Rahul को मिले करोड़ों के तोहफे, किसी ने दी आलीशान कार तो किसी ने हीरे का...!
topStories1hindi1544417

गिफ्ट हो तो ऐसा, Athiya-Rahul को मिले करोड़ों के तोहफे, किसी ने दी आलीशान कार तो किसी ने हीरे का...!

Athiya Shetty-K L Rahul Wedding Gifts: 23 जनवरी को अथिया शेट्टी और के एल राहुल शादी के बंधन में बंधे. इस मौके पर परिवार के करीबी लोगों को ही न्योता दिया गया था. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन बेहद बेशकीमती तोहफे मिले हैं. सलमान से लेकर अर्जुन कपूर तक ने दिल खोलकर गिफ्ट दिए हैं.

गिफ्ट हो तो ऐसा, Athiya-Rahul को मिले करोड़ों के तोहफे, किसी ने दी आलीशान कार तो किसी ने हीरे का...!

Athiya-K L Rahul Wedding: सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गई हैं. क्रिकेटर के एल राहुल के साथ 23 जनवरी को उन्होंने सात फेरे लिए और ये शादी अब तक चर्चा में बनी हुई है. वेडिंग फोटो रह-रहकर सामने आ रही हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन इसके अलावा इस शादी में दूल्हा दुल्हन को जो तोहफे मिले हैं उसे लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्टस की माने तो अथिया और के एल राहुल को लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों के गिफ्ट्स मिले हैं. 


लाइव टीवी

Trending news