'वो बच्चा नहीं था...' आर्यन खान ड्रग्स केस में 25 करोड़ लेकर छोड़ने के आरोप पर बोले समीर वानखेड़े; मैंने उसे कभी रिहा नहीं किया
Advertisement
trendingNow12583919

'वो बच्चा नहीं था...' आर्यन खान ड्रग्स केस में 25 करोड़ लेकर छोड़ने के आरोप पर बोले समीर वानखेड़े; मैंने उसे कभी रिहा नहीं किया

Aryan Khan केस को लेकर समीर वानखेड़े ने चुप्पी तोड़ी है. इन्होंने शाहरुख और अपनी चैट लीक मामले से लेकर उन आरोपों का भी जवाब दिया जो उस वक्त उन पर लगे थे. अब उनका ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

समीर वानखेड़े शाहरुख खान और आर्यन खान

Sameer Wankhede Aryan Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान साल 2021 में ड्रग्स केस में गिरफ्तार हो चुके हैं. यहां तक कि वो करीबन 25 दिन जेल की हवा भी खा चुके हैं. हालांकि बाद में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था. आर्यन खान के इसी केस के दौरान जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ का है. ये वही हैं जिनके निगरानी में इस मामले की जांच की गई थी.

लगे थे कई आरोप
उस पर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर कई आरोप लगे थे. इन आरोपों में ये भी आरोप था कि वो सेलेब्स को टार्गेट करते है. यहां तक कि उनकी शाहरुख खान संग चैट भी लीक हुई थी. जिसमें उन पर रिश्वत लेने का आरोप तक लगाया गया था. अब इन आरोपों पर समीर वानखेड़ें ने न्यू जे इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की. 

 

 

 

2 घंटे 22 मिनट की वो महाबकवास फिल्म, देखते ही लोगों ने पीट लिया था माथा, कर्ज में डूबे मेकर्स, रेलवे को भी हुआ था नुकसान 

चैट लीक पर बोले ये
समीर वानखेड़े से जब इस इंटरव्यू में शाहरुख और उनकी चैट लीक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कि मैंने कोई चैट लीक नहीं की. मैं इतना कमजोर नहीं हूं कि मैं चीजें लीक कर दूं. जब उनके पूछा गया कि क्या शाहरुख और आर्यन को पीड़ित की तरह दिखाने के लिए चैट लीक की गई. इस पर उन्होंने कहा- जिसने भी ऐसा किया था मैं उनसे कहूंगा कि वो और ज्यादा कोशिश करें.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

 

मैंने उसे कभी रिहा नहीं किया
समीर पर आर्यन को रिहा करने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत लेने का भी आरोप लगा था. इस पर समीर ने कहा- मैंने उसे कभी भी रिहा नहीं किया आ. बल्कि उसे पकड़ा था. मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी बच्चे को गिरफ्तार किया था. 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान दे दी थी. आप उन्हें बचा नहीं कहेंगे. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

 

 

Trending news