Mr India Unknown Facts: फिल्म के हीरो Anil Kapoor थे बिजी तो भाई संजय संग बोनी ने शूट कर लिया था ये सीन!
Advertisement
trendingNow11441503

Mr India Unknown Facts: फिल्म के हीरो Anil Kapoor थे बिजी तो भाई संजय संग बोनी ने शूट कर लिया था ये सीन!

Anil Kapoor and Sridevi: 1987 में रिलीज मिस्टर इंडिया बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक है जिससे जुड़े किस्से आज भी खूब सुने जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंचे बोनी कपूर ने भी सुनाया.  

फोटो - सोशल मीडिया

Mr India: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन और एक्सपेरीमेंटर मूवीज की बात करें तो मिस्टर इंडिया का नाम इसमे जरूर शामिल होगा. समय से आगे की इस फिल्म को तब भी उतना ही प्यार मिला था और आज भी लोग इसके दीवाने हैं. 1987 में रिलीज मिस्टर इंडिया को प्रोड्यूस किया था बोनी कपूर ने और फिल्म में लीड एक्टर थे अनिल कपूर और श्रीदेवी. फिल्म की कहानी जितनी दिलचस्प थी और उससे भी ज्यादा दिलचस्प थे इसकी शूटिंग के किस्से. जिनमें से कुछ एक के बारे में हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंचे बोनी कपूर ने बताया. 

जब संजय कपूर संग बोनी ने कर ली थी शूटिंग
अनिल कपूर और श्रीदेवी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया जिनमें से एक थी मिस्टर इंडिया. ये पहला मौका था जब दोनों की जोड़ी पहली बार साथ दिखी. लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि फिल्म के एक सीन में अनिल कपूर की जगह संजय कपूर हैं. दरअसल, हुआ ये था कि फिल्म का एक राशन वाला सीन भी होना बाकी था जिसमें अदृश्य अनिल कपूर सभी गरीबों के पास राशन पहुंचाते हैं. इसे शूट करने के दौरान अनिल के पास डेट की कमी थी वो दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए थे. लिहाजा बोनी कपूर ने भाई संजय कपूर को फिल्म में ले लिया और ये सीन उन्हीं के साथ शूट किया लेकिन आज तक ये राज किसी को पता नहीं चल सका. हाल ही में बेटी जाह्नवी कपूर के साथ पहुंचे बोनी कपूर ने द कपिल शर्मा शो में इस किस्से को रिवील किया. 

श्रीदेवी को मिली थी 11 लाख रुपये फीस
जिस वक्त श्रीदेवी ने मिस्टर इंडिया साइन की उस वक्त वो हर फिल्म के लिए साढ़े 8 लाख रुपये फीस ले रही थी लेकिन उनकी मां ने बोनी कपूर से 10 लाख रुपये फीस मांगी. लेकिन बोनी ने उन्हें 11 लाख रुपये ऑफर कर दिए. ये सुनकर वो भी हैरान रह गई थीं लेकिन ऐसा ही हुआ और श्रीदेवी को उस वक्त 11 लाख रुपये. ये उस वक्त काफी ज्यादा फीस थी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

 
 
 

Trending news