अल्लू अर्जुन के जेल में कैसे 11 घंटे 50 मिनट बीते, इसे लेकर जेल अधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन जेल में काफी सामान्य थे. उन्होंने खाना भी खाया. चलिए बताते हैं अधिकारी ने क्या कुछ बताया.
Trending Photos
अल्लू अर्जुन के जेल जाने की खबरों ने देशभर को हिलाकर रख दिया. उनके फैंस से लेकर इंडस्ट्री के सितारों का खूब रिएक्शन सामने आया. पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. ऐसे में बड़ी कार्रवाई करते हुए अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई. हालांकि शाम तक उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. अब जेल अधिकारी का बयान सामने आया. जहां उन्होंने विस्तार से बताया कि आखिर अल्लू अर्जुन की वो एक रात सलाखों के पीछे कैसे कटी.
चावल और सब्जी खाई
तेलंगाना जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अल्लू अर्जुन शुक्रवार रात को जेल में सामान्य दिखाई दिए और उन्होंने रात के खाने में चावल और सब्जी खाई. फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया.
दूसरे आरोपियों से अलग रखा गया
उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद अर्जुन को शुक्रवार रात जेल में ही बितानी पड़ी क्योंकि अधिकारियों को देर रात तक जमानत आदेश की प्रति नहीं मिली थी. अधिकारी ने बताया कि अभिनेता को मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से अलग रखा गया और अदालत के आदेश के अनुसार उनके साथ विशेष श्रेणी के बंदी जैसा व्यवहार किया गया.
नहीं टूटी थी हिम्मत
अधिकारी ने बताया, ‘‘अल्लू अुर्जन बिल्कुल सामान्य दिखे. वह उदास नहीं लग रहे थे. रात के खाने का समय सामान्यतः शाम 5:30 बजे होता है. हालांकि, देर से दाखिल होने वाले लोगों को भी भोजन परोसा जाता है. अभिनेता ने चावल और सब्जी खाई और अदालत के आदेश के अनुसार उनके साथ विशेष श्रेणी के बंदी जैसा व्यवहार किया गया.’’
जेल में 11 घंटे 50 मिनट बिताए
विशेष श्रेणी के बंदियों को एक खाट, मेज और कुर्सी प्रदान की जाती है. अधिकारी ने बताया कि अर्जुन को शुक्रवार शाम 6:30 बजे जेल लाया गया था और शनिवार सुबह 6:20 बजे उन्हें रिहा कर दिया गया.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.