'पुष्पा 2' के प्रीमियर में महिला की मौत केस: कानूनी पचड़े में फंसे अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना HC में लगाई मदद की गुहार
Advertisement
trendingNow12554466

'पुष्पा 2' के प्रीमियर में महिला की मौत केस: कानूनी पचड़े में फंसे अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना HC में लगाई मदद की गुहार

Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं, 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर में महिला की मौत मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद अब उन्होंने तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मदद की गुहार लगाई है.

Allu Arjun Seeks Help From Telangana HC

Allu Arjun Seeks Help From Telangana HC: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते भर से ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है. हालांकि, बड़े पर्दे पर फिल्म की रिलीज से पहले उनको काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन उससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जहां भारी संख्या में अल्लू के फैंस पहुंचे थे. 

इसी बीच सुपरस्टार और रश्मिका मंदाना बिना बताए वहां पहुंच गए, जिनके देखने के बाद वहां फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच एक महिला की दम घुटने की वजह से मौत की खबर सामने आई और उसके 8 साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसके मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें थिएटर का को-ओनर, उसका मैनेजर और निचली बालकनी का प्रभारी शामिल है. इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. 

तेलंगाना HC पहुंचे अल्लू अर्जुन

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एफआईआर को रद्द करने के लिए तेलंगाना हाई कोर्ट का रुख किया है और मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज करवाई गई FIR को रद्द करने की याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका के केस के निपटारे तक गिरफ्तारी के साथ-साथ आगे की सभी होने वाली कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. आने वाले दिनों में हाई कोर्ट की ओर से मामले की सुनवाई किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, सुपरस्टार ने महिला की मौत पर अपना दुख जाहिर किया था. 

4 साल पुरानी एक सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म.. जो आज तक नहीं हुई रिलीज, ट्रेलर को मिले थे 10 मिलियन डिसलाइक्स; रेटिंग भी है सिर्फ 1.2

मृतका के परिवार दी थी आर्थिक मदद

उन्होंने इस खबर के पता चलते ही अपने एक्स हैंडल (ट्विटर हैंडल) पर एक वीडियो शेयर करते हुए महिला की मौत पर अपना दुख जाहिर करते हुए मृतका के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. वहीं, अगर उनकी फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो वो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा हो चुका है और उसने वर्ल्डवाइड 945 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यानी फिल्म अपनी रिलीज के 7वें या 8वें दिन 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news