जेल से घर लौटते ही अल्लू अर्जुन ने पत्नी-बच्चों को सीने से चिपकाया, तो बुआ सुरेखा ने भी लाडले को लगाया गले; VIDEO
Advertisement
trendingNow12558203

जेल से घर लौटते ही अल्लू अर्जुन ने पत्नी-बच्चों को सीने से चिपकाया, तो बुआ सुरेखा ने भी लाडले को लगाया गले; VIDEO

जेल से घर पहुंचे अल्लू अर्जुन के सोशल मीडिया पर कई इमोशनल वीडियो सामने आए हैं. जहां घर आते ही उ्होंने पत्नी और बच्चों ने गले लगाया. वहीं बुआ सुरेखा भी उनसे मिलने आईं. चलिए दिखाते हैं वीडियो.

जेल से घर पहुंचे अल्लू अर्जुन

आखिरकार कई घंटे जेल में बिताने के बाद शनिवार की सुबह चंचलगुडा जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन अपने घर पहुंचे. उन्हें देख बच्चे और पत्नी स्नेहा रेड्डी उनके गले लग गए. वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा ने भी उन्हें गले लगा लिया. सब इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो दबाकर वायरल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अल्लू अर्जुन अपने घर में प्रवेश करते और उनके परिवार के सदस्य उनका स्वागत करते नजर आए. क्लिप में, अभिनेता के बच्चे उनके पास दौड़ते हुए और अपने पिता को प्यार से गले लगाते हुए दिखाई दिए. 'पुष्पा' की पत्नी स्नेहा रेड्डी पास में खड़ी दिखाई दीं और जैसे ही उनके पास अर्जुन आए तो उन्होंने तुरंत उन्हें गले लगा लिया.

बुआ ने भी सीने से चिपकाया
अल्लू अर्जुन जैसे ही घर पहुंचे तो उनसे मिलने कई रिश्तेदार और सेलेब्स पहुंचे. राणा दग्गुबाती से लेकर चिरंजीवी व सुकुमार जैसे सितारे भी दिखे. ऐसे में अल्लू अर्जुन की पत्नी व चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा भी आईं. उन्होंने अल्लू अर्जुन को सीने से लगा लिया.

अंतरिम जमानत
'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान एक थिएटर में भगदड़ से संबंधित मामले में जेल में रात बिताने के बाद अल्लू अर्जुन शनिवार की सुबह चंचलगुडा सेंट्रल जेल से बाहर निकले. शुक्रवार शाम को तेलंगाना हाई कोर्ट ने अभिनेता को अंतरिम जमानत दे दी थी, जबकि इससे पहले उसी दिन निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था.

गीता आर्ट्स के कार्यालय पहुंचे
जेल अधिकारियों द्वारा जमानत आदेश प्राप्त करने में देरी के कारण उन्हें जेल में ही रात बितानी पड़ी. जेल अधिकारियों ने अभिनेता को जेल के पिछले गेट से बाहर निकाला. उन्हें एक एस्कॉर्ट वाहन में भेजा गया. जेल से रिहा होने के बाद अभिनेता गीता आर्ट्स के कार्यालय पहुंचे. इसके बाद वह हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित आवास पहुंचे.

Explainer: भगदड़ में महिला की मौत से FIR और 25 लाख रुपये तक, अल्लू अर्जुन केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

रिहाई में हुई देरी
जेल से रिहाई में हुई देरी को लेकर अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने नाराजगी जताई और कहा, “जमानत आदेश मिलने के बाद भी अभिनेता को हिरासत में रखा गया और रिहाई में देरी की गई. जबकि हाई कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. जेल अधिकारियों ने इसका पालन नहीं किया. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. इस मुद्दे पर आगे कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी.“

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news