साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को सिनेमाघरों में 10 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां लाखों की संख्या में सुपरस्टार के फैंस की भीड़ पहुंची थी.
Trending Photos
Pushpa 2 Sandhya Theatre Stampede Case: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को सिनेमाघरों में 10 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां लाखों की संख्या में सुपरस्टार के फैंस की भीड़ पहुंची थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन की एंट्री होती है, जिनको देखने के बाद फैंस की भीड़ में भगदड़ मच जाती है और इस बीच एक 35 साल की महिला की मौत हो गई. वहीं, उसका 8 साल का बेटा भी गंभीर रुप से घायल हो गया.
जिसके बाद उनको किम्स कडल्स अस्पताल, सिकंदराबाद में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार को इसी केस में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था और शनिवार को उनकी बेल हो गई थी और घर वापस आ गए थे. हालांकि, पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृतक महिला रेवती के 8 साल के बेटे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जो पीआईसीयी में वेंटिलेटर पर है.
#AlluArjun #AlluArjunArrest pic.twitter.com/E3SQZnsC5b
— Fukkard (@Fukkard) December 14, 2024
वेंटिलेटर सपोर्ट पर है 8 साल का बच्चा
फिलहाल, बच्चे का इलाज जारी है. अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, बच्चा रुक-रुक कर बुखार आ रहा है. द हिंदू को दिए गए बयान में अस्पताल ने बताया, 'बच्चा PICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. वो स्थिर है और ट्यूब फीडिंग को सहन कर रहा है. हालांकि, उसे बार-बार बुखार हो रहा है, वो बदली हुई मानसिक स्थिति में है और डिस्टोनिक मूवमेंट्स दिखा रहा है'. भगदड़ में घायल बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसकी मां रेवती (35) की इस हादसे में मौत हो गई थी.
मृतक महिला के पति ने लिया केस वापस
भगदड़ के लिए अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के खिलाफ केस दर्ज हुआ. थिएटर पर आपराधिक लापरवाही का आरोप है और धारा 105 व 118(1) BNS लगाई गई है. अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया. हालांकि, शाम को उन्हें जमानत मिल गई लेकिन उन्हें रात जेल में बितानी पड़ी. मृतक महिला रेवती के पति भास्कर ने कहा है कि वे केस वापस लेने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है, 'अल्लू अर्जुन का मेरी पत्नी की मौत से कोई संबंध नहीं है. मुझे गिरफ्तारी की जानकारी नहीं थी'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.