Allu Arjun Dance Step In Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. इसी बीच उनके डांस कोरियोग्राफर ने उनकी तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म के इस गाने का सबसे मुश्किल स्टेप एक ही टेक में कर दिखाया था, जिसके बाद पूरे सेट पर तालियां बजने लगती थीं.
Trending Photos
Allu Arjun Dance Step In Pushpa Pushpa Song: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. पहले दिन ही इसने राम चरण और जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' और कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF 2' को पछाड़ दिया. इतना ही नहीं, इसने 7 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा तक पार कर एक नया इतिहास रच दिया और इस साल की कम समय में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
रिलीज के हफ्तेभर बाद भी इस फिल्म की कमाई में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स पहुंच रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के एक्शन से लेकर रोमांस के साथ-साथ डांस को खूब पसंद किया जा रहा है, खासतौर पर 'पुष्पा पुष्पा' गाने के डांस मूव्स काफी वायरल हो गए हैं. अर्जुन के चाय के गिलास और जूते वाले स्टेप्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए फिल्म के कोरियोग्राफर पोलाकी विजय ने उनके डांस स्टेप्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
अल्लू को खूब पसंद आया डांस स्टेप
विजय ने इस फिल्म में 'सूसेकी' और 'गंगो रेनुका थल्ली' गानों को भी कोरियोग्राफ किया है. उन्होंने बताया, ''पुष्पा: द राइज' में एक सीन था, जिसमें अर्जुन सर ने चाय में बिस्कुट डुबोया था. वहीं से मुझे चाय वाले स्टेप का आइडिया आया. मैंने सोचा, क्यों न चाय के गिलास के साथ एक डांस स्टेप बनाया जाए. दर्शकों ने इसे देखकर हैरानी और खुशी से झूम उठे'. जब अर्जुन ने इस स्टेप को पहली बार देखा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी? विजय बताया, 'बनी सर ने मेज पर हाथ मारा और कहा, ‘सुपर! ये जबरदस्त है मास्टर, इसे करते हैं’.
एक टेक में ही कर दिया डांस स्टेप
विजय ने आगे बताया, 'पहले मैंने फोन वाला स्टेप बनाया था, जो उन्हें बहुत पसंद आया. फिर चाय का गिलास और जूते वाला स्टेप भी पसंद आया. मुझे लगा कि अगर ये लोग इतना एन्जॉय कर रहे हैं, तो दर्शकों को इसे बड़े पर्दे पर देखकर कितना मजा आएगा. फैंस की प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत खुशी दी'. अर्जुन की डांसिंग की तारीफ करते हुए विजय ने कहा, 'उन्होंने चाय गिलास स्टेप को एक ही टेक में कर दिखाया. सेट पर आए, स्टेप देखा और तुरंत टेक दे दिया. पूरे सेट ने तालियां बजाईं. उन्होंने हर स्टेप में अपनी स्टाइल और परफेक्शन डाली'.
विजय ने की अर्जुन की खूब तारीफ
विजय ने अर्जुन की मेहनत की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ''जठारा' सीक्वेंस के लिए अर्जुन को साड़ी, झुमके और नथ पहननी पड़ी. मेकअप और लुक तैयार होने में ढाई घंटे लगे, लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया. तैयार होकर सेट पर आए और शानदार परफॉर्मेंस दी. हर शॉट के लिए उनकी मेहनत काबिले तारीफ है. अर्जुन के कैरेक्टर को डांस में भी बनाए रखना एक चुनौती थी'. बता दें, इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है, जिसमें अर्जुन और रश्मिका के अलावा फहद फासिल, जगदीश बाबू, सुनील जैसे कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.