'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन भगदड़ घटना में मृतक महिला मामले में अरेस्ट हो चुके हैं. अल्लू अर्जुन को अब कोर्ट से राहत नहीं मिली है. एक्टर को 14 दिन की जेल हो गई है.
Trending Photos
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुसीबत फिलहाल के लिए थमती दिख रही है. पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में हुई महिला की मौत मामले में एक्टर को लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए अंतरिम बेल दे दी है. मतलब ये कि एक्टर को 14 दिन जेल में गुजारने होंगे. 13 दिसंबर को उनके घर से पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की थी. फिर अल्लू अर्जुन का मेडिकल करवाया गया और अब कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
तेलंगाना हाईकोर्ट में अल्लू अर्जुन के मामले में सुनवाई हुई. जहां न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी ने ये फैसला सुनाया. साथ ही जस्टिस ने ये भी पूछा कि इस केस में अब तक कितने लोगों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस की ओर से सरकारी वकील ने बताया कि दो दिन पहले 7 लोगों को अरेस्ट किया गया था. अब अल्लू अर्जुन को भी रिमांड में लिया गया है.
थिएटर मैनेजमेंट क्या बोला
वहीं दूसरी ओर भगदड़ मामले में थिएटर मैनेजमेंट का कहना है कि उन्होंने पुलिस को कार्यक्रम की दो दिन पहले सूचना दी थी. पुलिस ने इस मामले में कोई सख्त कदम नहीं उठाया. मालूम हो, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में भगदड़ मच गई थी. जिस घटना में 35 साल की महिला की मौत हो गई तो 9 साल का बेटा घायल हो गया.
VIDEO | Tollywood actor Allu Arjun, who was arrested by Hyderabad Police earlier today, produced in Nampally Court in connection with the death of a woman during the premiere of his latest flick 'Pushpa 2: The Rise'. pic.twitter.com/y1EQIWF1bY
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2024
बेडरूम से उठा ले गई पुलिस
अल्लू अर्जुन की ओर गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाए गए. एक्टर ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके पर्सनल स्पेस में घुसी. बेडरूम से उन्हें उठा लिया. जबकि नाश्ता व कपड़े तक बदलने नहीं दिए.
'पुलिस मेरे बेडरूम में घुसी और उठा ले गई...', गिरफ्तारी पर भड़के अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एक्टर के अलावा उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजर के खिलाफ भी धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन मे मुकदमा दर्ज हुआ था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.