Rocky aur Rani kii Prem Kahaani: 28 जुलाई को फिल्म रिलीज होने जा रही है लिहाजा फिल्म के प्रमोशन का फाइनली आगाज वडोदरा से ही आलिया-रनवीर ने किया. स्टेज पर पहुंचीं आलिया ने गुजरात से झटपट कनेक्शन बना डाला.
Trending Photos
Rocky aur Rani kii Prem Kahaani Release Date: करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट जैसे जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे इसकी स्टार कास्ट ने फिल्म की प्रमोशन और भी तेज कर दी है. फिलहाल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रनवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म को प्रमोट करने गुजरात के मस्तमौला शहर वडोदरा पहुंचे जहां जमकर मस्ती तो हुई ही साथ ही आलिया ने गुजरात के साथ अपना खून का रिश्ता है ये भी बता दिया है.
वडोदरा में हुआ फिल्म का प्रमोशन
28 जुलाई को फिल्म रिलीज होने जा रही है लिहाजा फिल्म के प्रमोशन का फाइनली आगाज वडोदरा से ही आलिया-रनवीर ने किया. स्टेज पर पहुंचीं आलिया ने बताया कि वो गंगूबाई काठियावाड़ी की प्रमोशन के दौरान यहां नहीं आ सकीं लेकिन उसकी भरपाई उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन का आगाज वडोदरा से करके कर दी है. आलिया ने इस दौरान गुजरात से अपना खास रिश्ता होने की बात भी कही.
आपको बता दें कि आलिया भट्ट के दादाजी यानि महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट गुजरात के पोरबंदर काठियावाड़ के रहने वाले हिंदू ब्राह्मण थे. हालांकि ये बात भी कम ही लोग जानते हैं कि नानाभाई पहले से शादीशुदा थे इसके बावजूद उन्होंने शिरीन मोहम्मद अली यानि महेश भट्ट की मां से रिश्ता बनाया. पारिवारिक मतभेदों के कारण दोनों की कभी शादी भी नहीं हुई. हालांकि इस रिश्ते से महेश भट्ट और मुकेश भट्ट का जन्म हुआ. इस तरह आलिया का गुजरात से वाकई खून का रिश्ता है.
रोमांटिक ड्रामा है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रनवीर और आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक रोमांटिक ड्रामा है जिसे टिपिकल बॉलीवुड कमर्शियल फिल्म कहा जाए तो कुछ गलत नहीं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आया है जिसमें अपने रिश्ते की खातिर रॉकी और रानी एक दूसरे के परिवार के साथ रहने चले जाते है और फिर इनकी जिंदगी क्या मोड़ लेती है ये फिल्म देखकर ही पता चलेगा.