Aishwarya Rai के हॉलीवुड करियर का जब Rishi Kapoor ने उड़ाया मजाक! Karan Johar समेत इस शख्स ने भी दिया साथ
Advertisement
trendingNow11793212

Aishwarya Rai के हॉलीवुड करियर का जब Rishi Kapoor ने उड़ाया मजाक! Karan Johar समेत इस शख्स ने भी दिया साथ

Aishwarya Rai Movies: दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋषि कपूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के हॉलीवुड करियर पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.

ऋषि कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन

Aishwarya Rai and Rishi Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार ऋषि कपूर अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ बड़बोलेपन के लिए भी पहचाने जाते थे. एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बेबाक अंदाज में कई बातें ऐसी बोल जाते थे, जो इंडस्ट्री के गॉसिप गलियारों में आग की तरह फैलने लगती थीं. उसी में से एक ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के हॉलीवुड करियर पर कमेंट भी रहा है. सालों पहले ऋषि कपूर जब कॉफी विद करण शो में पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ पहुंचे थे, तब उन्होंने ऐश्वर्या राय के हॉलीवुड करियर पर तंज कसा था. जिसका सपोर्ट करण जौहर और नीतू कपूर ने भी किया था!

ऋषि ने ऐश्वर्या के हॉलीवुड करियर पर कसा तंज!

कॉफी विद करण (Koffee with Karan) शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां करण जौहर, ऋषि कपूर से सवाल करते हैं- ऐश्वर्या राय हॉलीवुड में कौन-सी सबसे बड़ी दिक्कत का सामना करेंगी...? करण जौहर (Karan Johar Show) अपना सवाल पूरा ही कर पाते कि बीच में ऋषि कपूर बोल पड़ते हैं 'करेंगी'. ऋषि कपूर के इतना बोलते ही नीतू कपूर और करण जौहर जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. इसके बाद ऋषि कपूर कहते हैं- मैं माफी मांगता हूं, 'करेंगी'. 

If anyone could explain what’s the context here? Why did they start laughing like that?
by u/SugarfreeJalebi in BollyBlindsNGossip

नीतू कपूर ने दिया पति ऋषि कपूर का साथ!

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Movies) की बात खत्म होने के बाद नीतू कपूर कहती हैं- 'ओहो तुम जानते हो यह क्या बन रहे हैं?' करण जौहर के शो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. एक यूजर ने ऋषि कपूर के कमेंट पर लिखा- करण जौहर ने यह हर एक्टर और एक्ट्रेस के लिए किया है, जिसे वह नापसंद करते हैं, इस तरह के सवाल पूछकर. बता दें, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय द लास्ट लीजियन, मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज, द पिंक पैंथर 2 और ब्राइड एंड प्रीज्यूडिस जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. 

Trending news