Aishwarya Rai Bachchan Angry: ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन्स पूरी दुनिया में फैले हैं, जो उन्हें केवल सुंदर नहीं बल्कि हॉट मानते हैं। लेकिन ऐश्वर्या के शुरुआती दिनों के को-स्टार जैकी श्रॉफ ने उन्हें बर्फ जैसी ठंडी बता दिया था। तब इस विश्व सुंदरी ने दिया था तगड़ा जवाब...
Trending Photos
Aishwarya Rai Bachchan Birthday: अपने लंबे करियर में ऐश्वर्या ने बॉलीवुड के तमाम सीनियर और अपने से जूनियर सितारों के साथ काम किया है. गोविंदा के साथ फिल्म अलबेला (2001) आने तक वह स्टार बन चुकी थीं. फिल्म में गोविंदा (Govinda) टोनी नाम के ऐसे टूर गाइड के रोल में थे, जो सोनिया (ऐश्वर्या राय) के प्यार में पड़ जाता है और उसे लगातार लुभाने की कोशिश करता है. मगर ऑस्ट्रिया से इंडिया घूमने आई सोनिया की मुलाकात प्रेम आर्य (जैकी श्रॉफ) से होती है, जो जर्नलिस्ट है. प्रेम से सोनिया ऑस्ट्रिया में मिल चुकी थी और दोनों के बीच प्रेम भी होता है लेकिन पिता के कहने पर सोनिया प्रेम से अलग हो जाती है. इंडिया में प्रेम और सोनिया की लव स्टोरी फिर शुरू होती है.
उम्र का लंबा फासला
अलबेला की शूटिंग ऐश्वर्या के इंडस्ट्री में आने के शुरुआती दिनों यानी 1997 में शुरू हुई थी, मगर रुकते-रुकते बनी यह फिल्म 2001 में थियेटरों में पहुंची. निर्देशक दीपक सरन की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और ऐश्वर्या भले ही रोमांटिक पेयर थे, मगर सैट पर दोनों की कुछ खास बनती नहीं थी. दीपक सरन एक दौर में यश चोपड़ा के सहायक रह चुके थे. फिल्म की शूटिंग की शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या को बॉलीवुड के स्टार सिस्टम को समझने में काफी मुश्किल हुई. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) फिल्म में उनके हीरो थे और दोनों की उम्र में करीब 17 साल का फासला था. सोच में भी बहुत फर्क था. ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड रह चुकी थीं. जबकि जैकी बॉलीवुड (Bollywood) के चर्चित स्टार थे.
सुष्मित सेन के लिए कहा कि वह...
ऐश्वर्या के काम करने का अंदाज और व्यवहार जैकी श्रॉफ को भी शुरू में पसंद नहीं था. उन्हीं दिनों एक इंटरव्यू में किसी ने जैकी से सवाल पूछा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आई दो विश्व सुंदरियों, ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की तुलना कैसे करेंगे. इस पर जैकी ने कहा कि देखने में ऐश्वर्या बिल्कुल ठंडी बर्फ जैसी हैं, जबकि सुष्मिता बहुत रेड हॉट हैं. यह बात ऐश्वर्या राय को नागवार गुजरी और उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘मिस्टर श्रॉफ, मैं आपको कभी अपने थर्मामीटर के साथ इतने नजदीक नहीं आने दूंगी कि आप जान सकें मैं ठंडी हूं या नहीं!’ अलबेला जैसे-तैसे पूरी हुई और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही. अपने तीस से ज्यादा लंबी फिल्मी करियर में ऐश्वर्या ने अलबेला के अलावा दो और ऐसी फिल्मों में काम किया जिसमें जैकी श्रॉफ थे. एक देवदास और दूसरी जज्बा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर