WBJEE Counselling 2022 Date: इस तारीख से शुरु होंगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, देखें प्रोसेस, शेड्यूल और डॉक्यूमेंट्स
Advertisement
trendingNow11350041

WBJEE Counselling 2022 Date: इस तारीख से शुरु होंगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, देखें प्रोसेस, शेड्यूल और डॉक्यूमेंट्स

WBJEE Counselling 2022 Date: काउंसलिंग की सुविधा केवल उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगी, जिन्होंने जेईई मेन और आर्किटेक्चर की परीक्षा में क्वालीफाई किया होगा, न कि डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE) के छात्रों के लिए.

WBJEE Counselling 2022 Date: इस तारीख से शुरु होंगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, देखें प्रोसेस, शेड्यूल और डॉक्यूमेंट्स

WBJEE Counselling 2022 Date: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examination Board) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022) और आर्किटेक्चर के छात्रों के लिए काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जेईई मेन और आर्किटेक्चर के छात्रों के लिए डब्ल्यूबीजेईई काउंसलिंग 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (WBJEE Counselling 2022 Registration) 29 सितंबर 2022 से शुरू होगी. इसके अलावा छात्र 11 अक्टूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

बता दें कि यह सुविधा केवल उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगी, जिन्होंने जेईई मेन और आर्किटेक्चर की परीक्षा में क्वालीफाई किया होगा, न कि डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE) के छात्रों के लिए. वेस्ट बंगाल जेईई 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, फिलिंग च्वाॉइस, काउंसलिंग फीस का भुगतान, च्वाॉइस लॉकिंग और सीट एलोकेशन जैसे स्टेप्स शामिल हैं.

WBJEE Counselling 2022: यहां चेक करें काउंसलिंग शेड्यूल
1. रजिस्ट्रेशन, पेमेंट, च्वॉइस फिलिंग - 29 सितंबर से 11 अक्टूबर
2. च्वॉइस फिलिंग, च्वॉइस लॉकिंग - 10 से 11 अक्टूबर तक
3. राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट - 14 अक्टूबर
4. सीट स्वीकृति शुल्क (Seat Acceptance Fee) का भुगतान - 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर
5. राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 20 अक्टूबर
6. सीट स्वीकृति शुल्क (Seat Acceptance Fee) का भुगतान- 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक

WBJEE Counselling 2022: यहां देखें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

1. डेट ऑफ बर्थ के वेरिफिकेशन के लिए कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड या फिर बर्थ सर्टिफिकेट
2. कक्षा 10वीं की मार्कशीट
3. कक्षा 12वीं की मार्कशीट
4. पश्चिम बंगाल के मूल निवासी छात्रों के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट
5. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
6. पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

WBJEE Counselling 2022: इन स्टेप्स के जरिए करें रजिस्ट्रेशन
1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद 'रजिस्ट्रेशन और च्वाॉइस फिलिंग' के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप दिए गए निर्देशों के अनुसार, आवेदन फॉर्म भरकर लॉग इन करें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
4. इसके बाद आप ऑनलाइन मोड में डब्ल्यूबीजेईई 2022 काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें.
5. अब आप अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चयन करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

इन कोर्सेस में ले सकेंगे एडमिशन
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) पश्चिम बंगाल राज्य के विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों और स्व-वित्तपोषित संस्थानों में इंजीनियरिंग एंड टेकनोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए डब्ल्यूबीजेईई 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित कर रहा है.

Trending news